IND vs SA: दूसरे टेस्ट में चोटिल हुआ ये भारतीय गेंदबाज, खेलने पर सस्पेंस बरकरार, Video

खेल। भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में खेला जा रहा है। केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Indian Team) की शुरुआत खासा अच्छी नहीं रही और 202 रन बनाकर ही सिमट गई है। इस दौरान कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम मुश्किल स्थिति में है क्योंकि टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते मैदान से बाहर चले गए थे।
मोहम्मद सिराज हुए चोटिल
Not good #INDvSA #Siraj pic.twitter.com/ilYZAhd8Oj
— Benaam Baadshah (@BenaamBaadshah4) January 3, 2022
बता दें कि, सिराज को ये चोट तब लगी जब वह अपना चौथा ओवर फेंकने क्रीज पर आए थे। जब सिराज अपने ओवर की आखिरी गेंद फेंकने के लिए दौड़े तो अचानक से उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया और गेंद नहीं डाल पाए। इस लगी चोट के बाद फिजियो तुरंत मैदान पर आए और सिराज को मैदान से बाहर ले गए। सिराज के ओवर की बची अंतिम गेंद शार्दुल ठाकुर ने डाली। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टार स्पिन गेंदबाज अश्विन ने कहा था कि सिराज की चोट के बारे में अभी पूरी तरह से यह पता नहीं चला की उन्हें कितनी गंभीर चोट आई है। लेकिन सिराज अभी मेडिकल स्टाफ की निगरानी में हैं। अश्विन ने आगे कहा कि, मैंने जाने से पहले पूछा कि क्या मैं इसके बारे में जान सकता हूं। सिराज एक शानदार गेंदबाज है और मुझे उम्मीद है की वो मैदान पर आकर शानदार गेंदबाजी करेगा।
मुकाबले का हाल
STUMPS on Day 1 of the 2nd Test.
— BCCI (@BCCI) January 3, 2022
South Africa 35/1, trail #TeamIndia 202 by 167 runs.
Scorecard - https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/FAaPxWSwgZ
तीसरे मुकाबले के पहले दिन के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक जवाब में दक्षिण अफ्रीका 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन बनाए हैं।