Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Ind Vs SA 1st Test : रोहित शर्मा ने टी20 अंदाज में जड़ा धमाकेदार शतक, देखिये रोहित शर्मा के शानदार रिकार्ड्स

Ind Vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में खेले जा रहे पहले टेस्ट टेस्ट ओपनर के तौर पहली बार बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma Century) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया। रोहित ने 154 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया।

Ind Vs SA 1st Test Rohit Sharma Century List Rohit Sharma Records
X
Ind Vs SA 1st Test Rohit Sharma Century List Rohit Sharma Records

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय ओपनरों ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के बीच अब तक 150 से अधिक रनों की साझेदारी हो गई है। टेस्ट ओपनर के तौर पहली बार बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया। रोहित ने 154 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के की मदद

से अपना शतक पूरा किया। साथ ही ओपनर के तौर पर रोहित का यह पहला शतक है। वहीँ रोहित शर्मा पहली बार ओपनर के तौर पर शतक जड़ने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज भी बन गए। इससे पहले शिखर धवन, केएल राहुल और पृथ्वी शा यह कारनामा कर चुके हैं।

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा ने 28 टेस्ट मैचों की 48 पारियों में 41.95 की औसत से 1678 रन बना लिए थे। जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है। बता दें कि इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 179 रन बना लिए हैं। भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन और रिद्धिमान साहा को टीम में शामिल किया है। साहा को ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story