IND vs NZ Test: न्यूजीलैंड के चौथी बार Toss हारने पर पूर्व भारतीय गेंदबाज ने लिए मजे कहा- सिक्के पर लगी है चिप...

IND vs NZ Test: न्यूजीलैंड के चौथी बार Toss हारने पर पूर्व भारतीय गेंदबाज ने लिए मजे कहा- सिक्के पर लगी है चिप...
X
कीवी टीम के ऑलराउंडर जिमी नीशाम ने ट्वीट करते हुए टॉस पर बड़ा सवाल उठाया है। लगातार टॉस हारने पर नीशम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या कोई सिक्के को करीब से देख सकता है?

खेल। भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs Nz) के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का आगाज हो गया है। वहीं दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green park Stadium Kanpur) में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इसके साथ ही ही बता दें कि ये लगातार चौथी बार है जब न्यूजीलैंड टीम ने टॉस गंवाया है। वहीं टॉस हारने की बात न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को हजम नहीं हो रही है।

कीवी टीम के ऑलराउंडर जिमी नीशाम ने ट्वीट करते हुए टॉस पर बड़ा सवाल उठाया है। लगातार टॉस हारने पर नीशम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या कोई सिक्के को करीब से देख सकता है?

जहीर खान ने लिए मजे

वहीं भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने मजे लेते हुए ट्वीट किया कि विश्वास नहीं हो रहा कि हाल की सीरीज में भारत ने तीन में से तीन टॉस जीते हैं। क्या सिक्के में कोई चिप लगी है जैसे रुपए में लगी थी।

टी20 मुकाबलों में भी कीवी टीम ने हारा था टॉस

हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्डकप के बाद न्यूजीलैंड की टीम सीधे भारत दौरे पर आ गई थी। यहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। जो कि भारत ने 3-0 से अपने कब्जे में कर ली थी। बता दें कि इन तीनों मुकाबलों में भी भारत ने टॉस जीता था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story