Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Ind Vs Nz: गेंदबाजों की वजह से नहीं, इस वजह से फ्लॉप हुई भारतीय बल्लेबाजी

Ind Vs Nz Test : भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत खराब रही है। भारतीय बल्लेबाज, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने परेशान नजर आए।

Ind Vs Nz: गेंदबाजों की वजह से नहीं गिरे भारत के विकेट, इस वजह से फ्लॉप हुई भारतीय बल्लेबाजी
X
भारत बनाम न्यूजीलैंड

Ind Vs Nz Test : भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की सलामी जोड़ी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुई।

भारतीय क्रिकेट टीम का पहला विकेट पृथ्वी शॉ के रूप में गिरा, पृथ्वी शॉ को टिम साउथी ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद पुजारा 11 और कप्तान कोहली मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए।

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट

वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। रोहित शर्मा और शिखर धवन की गैरमौजूदगी में भारतीय ओपनर प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं। न्यूजीलैंड के साथ वनडे में फ्लॉप हुए पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल पहले टेस्ट मैच में भी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं।

न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले गेंदबाज काइल जैमिसन ने शानदार शुरुआत की है। अपने पहले टेस्ट मैच में काइल जैमिसन ने कप्तान कोहली समेत 3 विकेट हासिल कर लिए हैं।


भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम भारतीय क्रिकेट टीम का ये प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। आज भारतीय बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड गेंदबाजों के सामने खेलने में परेशानी हो रही थी। कप्तान कोहली ने पहले ही संकेत दिए थे कि वेलिंग्टन में हवा परेशान करने वाली है और हुआ भी यही भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजों से ज्यादा वेलिंग्टन की हवा ने परेशान किया।

जैमिसन, बोल्ट या साउथी हो सभी की गेंद में इन और आउट स्विंग (हवा के कारण) बहुत अधिक था। जिसकी वजह से भारतीय बल्लेबाजों को खेलने में परेशानी हो रही थी। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की वजह से जल्दी खत्म करना पड़ा। बारिश की वजह से पहले टेस्ट मैच के 35 ओवर धुल गए।

और पढ़ें
Next Story