Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Ind Vs Nz: विराट कोहली ने की महेंद्र सिंह धोनी बनने की कोशिश, शिवम दुबे को तीसरे नंबर पर भेजकर फंसे

Ind Vs Nz: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुए तीसरे T20 मुकाबले में कप्तान विराट कोहली खुद तीसरे नंबर पर नहीं बल्कि शिवम् दुबे को बल्लेबाजी करने भेजा। शिवम दुबे मात्र 3 रन बनाकर आउट गए। इसके बाद प्रशंसकों ने ट्वीटर पर शिवम दुबे को जमकर ट्रोल किया।

Ind Vs Nz: विराट कोहली ने फिर उठाया बड़ा जोखिम, दुबे तीसरे नंबर पर भेजकर फंसे कोहली
X
Ind Vs Nz: विराट कोहली

Ind Vs Nz : भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में आज रोहित शर्मा और के एल राहुल ने ओपनिंग करते हुए न्यूजीलैंड गेंदबाजों की खूब धुनाई की। दोनों खिलाडियों ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। के एल राहुल के रूप में भारत का पहला विकेट 89 रन पर गिरा लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने सभी को चौंका दिया।

दरअसल के राहुल के बाद विराट कोहली खुद बल्लेबाजी करने नहीं उतरे बल्कि शिवम दुबे को भेजा। विराट कोहली ने बैटिंग आर्डर में छेड़छाड़ कर महेंद्र सिंह धोनी बनने की कोशिश की। विराट कोहली की सोच रही होगी कि अच्छी शुरुआत मिली है तो तीसरे नंबर पर शिवम दुबे को मौका दिया जाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिवम् दुबे मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए। इससे भारत अच्छी शुरुआत का लाभ नहीं उठा पाया। महज 7 रन के भीतर दो विकेट और खो दिए। इस तरह 96 रन पर भारत के तीन विकेट गिर गए।

विराट कोहली क्यों चाहते हैं बदलाव

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिछले कई मुकाबलों में अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की कोशिश की है। ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि विराट कोहली इस तीसरे नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हों या उनसे ज़्यादा कोई और बल्लेबाज इस क्रम में रन बना रहा हो, लेकिन फिर भी विराट कोहली बल्लेबाजी क्रम में छेड़छाड़ कर रहे हैं।

विराट कोहली तीसरे नंबर पर खेलते हुए ही दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बने हैं। अब यह समझना होगा कि विराट कोहली तीसरे नंबर के क्रम पर क्यों बदलाव चाहते हैं जबकि वो इस क्रम में एकदम फिट बैठते हैं।

शिवम दुबे हुए ट्रोल

शिवम् दुबे को तीसरे नंबर पर खेलने का मौका मिला तो वो मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए, फिर क्या था शिवम् दुबे ट्विटर पर ट्रोल होने लग गए। शिवम् दुबे पर क्रिकेट प्रशंसकों ने खूब भड़ास निकाली। कई लोगों ने लिखा कि रोहित और राहुल की अच्छी शुरुआत पर कोहली ने पानी फेर दिया, क्योंकि वो तीसरे नंबर खुद नहीं बल्कि शिवम् दुबे को भेजा।

विराट कोहली ने इस क्रम में फेरबदल इसलिए भी किया होगा क्योंकि भारत सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। हालांकि विराट कोहली को समझना होगा कि उन्हें खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने की नहीं बल्कि अन्य बल्लेबाज को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार करना होगा।


और पढ़ें
Next Story