IND vs NZ: कीवी टीम के बेहतरीन डिफेंस ने भारत से छीनी जीत, आखिरी विकेट नहीं ले पाने से ड्रॉ हुआ पहला टेस्ट

IND vs NZ: कीवी टीम के बेहतरीन डिफेंस ने भारत से छीनी जीत, आखिरी विकेट नहीं ले पाने से ड्रॉ हुआ पहला टेस्ट
X
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद भी भारतीय टीम मैच जीतते-जीतते रह गई। भारत कीवी टीम के आखिरी विकेट को नहीं गिरा पाई जिस कारण पहला मुकाबला ड्रॉ रहा।

खेल। कानपुर टेस्ट ( Kanpur Test) के पांचवें और आखिरी दिन भारत को जीत नसीब होते-होते रह गई। दरअसल न्यूजीलैंड की बेहतर डिफेंस भारतीय टीम पर भारी पड़ गई। भारत के पास बहुत अच्छा मौका था कि वो कानपुर टेस्ट जीत कर सीरीज में बढ़त बना ले लेकिन हुआ बिल्कुल इसके उल्ट। कीवी टीम के आखिरी विकेट को लेने में भारतीय टीम असफल रही जिस कारण उसके हाथ से पहला टेस्ट निकल गया। वहीं मेहमान टीम की तरह से ओपनर टॉम लैथम (Tom Latham) ने बेहतरीन फिफ्टी बनाई, जबकि विलियम समरविले ने भी 36 और कप्तान विलियमसन ने 24 रनों की पारी खेली।

तो वहीं मेजबान टीम की तरफ से ड्रीम डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में शानदर शतक लगाया जबकि दूसरी पारी में फिफ्टी बनाई। टीम की मुश्किल हालात में अय्यर की फिफ्टी किसी संकट मोचन जैसे काम आई। साथ ही गेंदबाजी में अक्षर पटेल ने 5 विकेट तो अश्विन और जडेजा ने अपना कमाल दिखाया।

पांचवें दिन ऐसा रहा प्रदर्शन

पहले टेस्ट के पांचवें दिन की शुरुआत में कीवी टीम ने काबिले तारीफ बचाव किया। ओपनर टॉम लैथम की सॉलिड पारी के साथ विलियम समरविले ने भी शानदार बल्लेबाजी की। तो भारत को दिन की पहली कामयाबी उमेश यादव ने समरविले के रूप में दिलाई। लेकिन उसके बाद कप्तान विलियमसन ने लैथम के साथ मिलकर पारी को संभाला। हालांकि, उसके बाद अश्विन की धमाकेदार गेंदबाजी से लैथम बच नहीं पाए और पवेलियन लौट गए।

आखिरी विकेट ने छीनी भारत की जीत

जैसे ही लैथम का विकेट गिरा वैसे ही मेहमान टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। हालांकि कीवी टीम का 9वां विकेट गिरने के बाद रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने मैच को बचा लिया और भारतीय टीम से एक बेहतरीन जीत को छीन लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story