IND vs NZ: मुंबई टेस्ट से पहले पूर्व दिग्गज ने कसा तंज, बोले- रहाणे से ज्यादा पुजारा पर होगा दबाव

खेल। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुंबई टेस्ट मैच के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए एक बड़ी दुविधा पैदा खड़ी हो गई है। दरअसल लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे और कानपुर टेस्ट में अपने डेब्यू से ही बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर में से मैनेजमेंट मिडिल ऑर्डर में किसे मौका दे ये अपने आप में ही बड़ा सवाल है।
मैनेजमेंट के लिए मुश्किल
बता दें कि, कानपुर में पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मुकाबले की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर भारतीय टीम को दोनों मौकों पर दबाव से बाहर निकालने का काम किया। इसलिए अय्यर की बेहतरीन पारी के बाद लगातार टीम के सीनियर खिला़ड़ी चेेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं।
पुजारा पर ज्यादा दबाव
वहीं इसी कड़ी में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में ओपनर के तौर पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के ऊपर रहाणे से ज्यादा दबाव होगा।
दरअसल क्रिकबज से बातचीत में जहीर ने कहा कि भारतीय टीम के लिए उसका मिडिल ऑर्डर एक बार फिर बड़ी समस्या बनकर उभरा है। कानपुर टेस्ट में श्रेयस अय्यर को जो मौका मिला था उसको उसने बखूबी से निभाया। मुंबई टेस्ट में विराट कोहली टीम की कमान संभालेंगे जो कि निश्चित तौर पर सही भी है। इसलिए मिडिय ऑर्डर में जगह की दिक्कत होगी। जहीर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि प्रदर्शन के मुकाबले नहीं लेकिन पुजारा के ऊपर थोड़ा दबाव होगा। क्योंकि पहले भी अक्सर देखा गया है कि ओपनर को ड्रॉप किया जाता है। ऐसे में अगर पुजारा से सवाल किया जाएगा कि क्या वो इन हालात में ओपनिंग कर सकते हैं?
गौरतलब है कि 3 दिसंबर से मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। वहीं दोनों टीमों के बीच कानपुर टेस्ट काफी रोमांचक रहा था। दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन आखिरी में भी रोमांचक तरीके से मुकाबला ड्रॉ रहा।