IND vs NZ: ग्रीन पार्क स्टेडियम में 38 साल से एक भी मुकाबला नहीं हारी भारतीय टीम, देखें आंकड़े

खेल। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी 20 सीरीज (T20 Series) में तीनों मुकाबलों को जीत कर साबित कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं हैं। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 नवंबर यानी कल से कानपुर के ग्रीन पार्क (Green Park Stadium) में पहला मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम का कप्तान बनाया गया है। इंडिया टीम (India Team) के लिहाज से कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम हमेशा से ही टीम के लिए खास रहा है। कानपुर के ग्रीन पार्क पर भारतीय टीम के रिकॉर्ड भी काफी अच्छे हैं भारत ने पिछले 38 सालों से इस मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं हारा। कीवियों के खिलाफ यहां भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। आईए नजर डाले कुछ खास रिकॉर्ड और आंकड़ों पर।
भारतीय टीम के लिए लक्की है Green Park Stadium
बीते 38 सालों से भारतीय टीम ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर कोई भी मैच नहीं हारा। भारतीय टीम ने अभी तक इस मैदान पर कुल 22 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमे 7 में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को इस मैदान पर अंतिम हार 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी। लेकिन इस हार के बाद खेले गए 8 टेस्ट मैचों में भारत ने 5 जीत दर्ज की और 3 मुकाबले ड्रॉ रहे। यानी भारतीय टीम ने यहां पिछले 38 सालों से कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारा है।
भारतीय टीम का ग्रीन पार्क पर प्रदर्शन
टीम इंडिया ने कानपुर ग्रीन पार्क में पिछले तीनों मैच जीते हैं। जिसमे भारत ने साल 2008 में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से मात दी, वही साल 2009 में श्रीलंका को पारी और 144 रन धूल चटाई और फिर 2016 में आखिरी बार कीवियों यानी न्यूजीलैंड को 197 रनों से हराया था।
ग्रीन पार्क के आंकड़े
पहली पारी में औसत स्कोर 371 रन
दूसरी पारी में औसत स्कोर 323 रन
तीसरी पारी में औसत स्कोर 323 रन
चौथी पारी में औसत स्कोर 135 रन
सबसे ज्यादा स्कोर 676/6 (भारत)
सबसे कम स्कोर 105/10 (ऑस्ट्रेलिया)