IND vs NZ: खराब फॉर्म के कारण रहाणे-पुजारा की हुई विदाई, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

IND vs NZ: खराब फॉर्म के कारण रहाणे-पुजारा की हुई विदाई, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
X
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा न्यूजीलैंड के खिलाफ फिर एक बार फ्लॉप रहे हैं। तो इसी पर फैंस की ओर सोशल मीडिया पर मीम्स बनाने का दौर शुरू हो गया है। देखिये ट्विटर पर फैंस का विदाई वाला रिएक्शन।

खेल। न्यूजीलैंड के खिलाफ (New Zealand) के चल रही सीरीज के पहले मुकाबले के चौथे दिन भी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के बल्ले से रन नहीं निकले। पिछले लंबे समय से दोनों ही बल्लेबाजों का बल्ला शांत है। वहीं उम्मीद की जा रही थी कि ये दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन इन दोनों ही बल्लेबजों ने एक बार फिर दर्शकों को निराश किया।

अगर कानपुर टेस्ट की बात करें तो पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने 35 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 4 रन पर आउट होकर वापिस लौट गए। अगर चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो पुजारा ने पहली पारी में 26, दूसरी पारी में 22 रन ही बनाए। दोनों का ऐसा ही प्रदर्शन लंबे समय से देखने को मिल रहा है।

वहीं ट्वीटर पर फैंस ने दोनों ही बल्लेबाजों को ट्रोल करते हुए अपने रियेक्शन दिए।




बहरहाल, पुजारा और रहाणे को लेकर आगे आने वाले मुकाबलों में मैनेजमेंट क्या फैसला लेती है ये तो भविष्य बताएगा। लेकिन कहीं ना कहीं इन दोनों खिलाड़ियों को खराब फॉर्म के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story