Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Ind vs Eng: कप्तान कोहली के नाम हुआ एक और अनचाहा रिकॉर्ड, विराट ने की सर डॉन की बराबरी

कप्तान कोहली के नाम एक के बाद एक अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हो रहे हैं। इसी क्रम में आज दूसरे टेस्ट के दौरान उनके नाम एक और अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल वह सबसे ज्यादा बार टॉस हारने वाले कप्तान बन गए हैं।

Ind vs Eng Virat kohli
X

विराट कोहली

खेल। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं जब से ये पांच मैचों की सीरीज शुरु हुई है तभी से कप्तान कोहली (Virat Kohli) के नाम एक के बाद एक अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हो रहे हैं। इसी क्रम में आज दूसरे टेस्ट के दौरान उनके नाम एक और अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल वह सबसे ज्यादा बार टॉस हारने वाले कप्तान बन गए हैं। साथ ही उन्होंने इंग्लैंड में अपना 8वां टॉस गंवाया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है।


कप्तान कोहली अक्सर टॉस के साथ सामंजस्य बिठाने में नाकामयाब रहते हैं। इससे पहले टेस्ट में भी वह टॉस हारे थे। इसी के साथ उन्होंने कप्तान के तौर पर अपना 8वां टॉस गंवाया है। बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर 8 टेस्ट मैच ही खेले हैं और उन्हीं में अबतक टॉस नहीं जीते हैं। वहीं उन्होंने इस मामले में सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है। सर डॉन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर 11 टॉस हारने के बाद नंबर एक पर हैं।

यही नहीं विराट कोहली सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान भी बन गए हैं। उन्होंने टेस्ट कप्तान के तौर पर अपना 36वां टॉस गंवाया है। उनसे पहले एमएस धोनी ने 34 बार टॉस गंवाया था। वहीं विश्व स्तर पर कोहली 48वें नंबर पर आते हैं।

कप्तान विराट कोहली के इस अनचाहे रिकॉर्ड पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग रियेक्शन देखने को मिल रहे हैं।



गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तान कोहली के नाम गोल्डेन डक पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। वह तीसरी बार कप्तान के तौर पर गोल्डेन डक का शिकार हुए हैं।

और पढ़ें
Next Story