Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

BCCI प्रमुख सौरव गांगुली का खुलासा, बताया क्यों रद्द किया गया मैनचेस्टर टेस्ट

सौरव गांगुली ने ‘द टेलीग्राफ’ के साथ बातचीत में स्वीकार किया कि हां भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मैच खेलने से इनकार कर दिया था। जिस कारण सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट को रद्द करना पड़ा।

BCCI प्रमुख सौरव गांगुली का खुलासा, बताया क्यों रद्द किया गया मैनचेस्टर टेस्ट
X

खेल। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच खेले जाने वाला मैनचेस्टर टेस्ट (manchester test) रद्द कर दिया गया। मैच रद्द होने के पीछे कई कारण दिए जा रहे थे। अंग्रेजी मीडिया आईपीएल (IPL) और लंदन में बुक लॉन्च समारोह को जिम्मेदार मान रही है। लेकिन भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi shastri ) इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन सब दलीलों को नाकर चुके हैं। शास्त्री ने कहा कि पूरा यूके (UK) खुला है, वहां पर कोई पाबंदी नहीं है। इससे पहले टेस्ट से ही कुछ भी हो सकता था। वहीं अब खुद बीसीसीआई (BCCI) प्रमुख सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस मामले पर अपना बयान दिया है। उन्होंने दोनों टीमों के बीच पांचवें टेस्ट रद्द होने की असल वजह बताई है।

दरअसल गांगुली ने 'द टेलीग्राफ' के साथ बातचीत में स्वीकार किया कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मैच खेलने से इनकार कर दिया था। जिस कारण सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट को रद्द करना पड़ा। वहीं सौरव गांगुली ने कहा कि खिलाड़ियों को दोष देना सही नहीं है। सहायक फिजियो योगेश परमार खिलाड़ियों के संपर्क में थे। नितिन पटेल के आइसोलेशन में जाने के बाद ही योगेश आखिरी फिजियो बचे थे। उनको कोरोना होने के बाद खिलाड़ी डर गए थे, इसलिए उन्होंने मुकाबला खेलने से मना कर दिया। आपको खिलाड़ियों की भावनाओं का सम्मान करना होगा।

सौरव गांगुली ने आगे कहा कि टेस्ट मैच रद्द होने से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को काफी नुकसान हुआ है। चीजों को थोड़ा शांत होने दें, फिर हम निर्णय ले सकते हैं कि। गांगुली ने कहा रद्द किया गया मैच अगले साल आयोजित किया जाता है, तो केवल टेस्ट मैच नहीं होना चाहिए। क्योंकि अब ये सीरीज और ज्यादा नहीं चल सकती। हमने ईसीबी को कुछ और समय लेने का विकल्प दिया है। साथ ही मैं खुद 22 सितंबर को लंदन जा रहा हूं, एक बात स्पष्ट कर दें कि मैचों को स्थगित करना आसान नहीं होता है।

और पढ़ें
Next Story