Ind Vs Aus: विराट कोहली ने तोड़ा गावस्कर और लारा का महारिकॉर्ड, इस मामले में बने 5वें भारतीय बल्लेबाज

Ind Vs Aus: विराट कोहली ने तोड़ा गावस्कर और लारा का महारिकॉर्ड, इस मामले में बने 5वें भारतीय बल्लेबाज
X
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया है। इसी के साथ विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया है। अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। Virat Kohli के टेस्ट करियर की यह 29वीं फिफ्टी है। यह अर्धशतक इसलिए खास है क्योंकि 14 महीने और 16 पारियों के बाद कोहली के बल्ले से अर्धशतक निकला है। इससे पहले उन्होंने जनवरी 2022 में अर्धशतक लगाया था।

Virat Kohli ने टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाया। उन्होंने 108 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। बताते चले कि कोहली ने इस मैच में जैसे ही 42 रन बनाए कोहली ने घर में टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए। वह भारत में सबसे ज्यादा पारी में 4000 रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

विराट कोहली भारत में सबसे कम पारियों में 4000 रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बने

टीम इंडिया की तरफ से भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड Sachin Tendulkar के नाम है। सचिन ने भारत की धरती पर 94 मैच खेले हैं और 153 पारियों में 7216 रन बनाए हैं। उनके बाद राहुल द्रविड़ ने 120 पारियों में 5598 रन, सुनील गावस्कर ने 108 पारियों में 5067 रन और वीरेंद्र सहवाग ने 89 पारियों में 4656 रन बनाए। अपनी घरेलू पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली का औसत सबसे ज्यादा है। उन्होंने 58 से ज्यादा की औसत से 4000 रन का आंकड़ा छू लिया है।


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी

6707 - सचिन तेंदुलकर

4715 - विराट कोहली

4714 - ब्रायन लारा

4495 - डेसमंड हेन्स

4453 - विवियन रिचर्ड्स

मैच की बात करें तो दिन का खेल खत्म होने तक उसने 99 ओवर में 3 विकेट खोकर 289 रन बना लिए हैं। उस वक्त Virat Kohli 128 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 59 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं, रवींद्र जडेजा 54 गेंदों में एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 122 गेंदों में 44 रन की साझेदारी की। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 480 के स्कोर से अब भी 191 रन पीछे है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story