IND vs AUS: सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS: सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
X
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले में भी विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या नहीं खेलेंगे। यही वजह है कि राहुल इस मैच में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज का दुसरा मुकाबला आज यानि 24 सितंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। भारतीय टीम आज का मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज को बचाने के लिए हर हाल में जीत जरूरी है। इस मैच में भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। खबरों की मानें तो आज के मैच में मोहम्मद सिराज की वापसी होगी। इसलिए शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ सकता है। पहले मैच में मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया था।

विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक नहीं खेलेंगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले में भी विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या नहीं खेलेंगे। यही वजह है की राहुल इस मैच में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक कल यानि 25 सितंबर को भारतीय टीम से जुड़ेंगे। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जड़ेजा स्पिन विभाग संभालेंगे। वहीं टीम में शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद सिराज को शामिल किया जाएगा। इस मैच में भी शुबमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत करेंगे। मध्यक्रम की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर पर होगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, विचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा,

Also Read: IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव को मिला कोच का समर्थन, कोहली और रोहित पर भी बोले राहुल द्रविड़

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story