IND vs AUS: जीत के साथ भारत के नाम दर्ज होगा रिकॉर्ड, पाकिस्तान को पछाड़कर नंबर एक टीम बनेगी भारतीय टीम

IND vs AUS: जीत के साथ भारत के नाम दर्ज होगा रिकॉर्ड, पाकिस्तान को पछाड़कर नंबर एक टीम बनेगी भारतीय टीम
X
भारतीय टीम ने एशिया कप जीत के बाद वनडे रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान मजबूत कर लिया है। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी जीत के साथ पाकिस्तान को शीर्ष स्थान से हटाकर शीर्ष स्थान पर पहुंचने का मौका है।

IND vs AUS: भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। यही वजह है कि भारत को विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है। भारतीय टीम इसी महीने की शुरुआत में श्रीलंका में एशिया कप 2023 जीतकर लौटी है। इस जीत से भारतीय टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम विश्व कप को लेकर पूरी तरह तैयार है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज में भारतीय टीम के पास पाकिस्तान को शीर्ष स्थान से हटाने का अच्छा मौका है।

ऐसे भारत बनेगा वनडे में नंबर वन

भारतीय टीम यदि 22 सितंबर को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो भारतीय टीम वनडे में नंबर वन बन जाएगी। इसी के साथ रोहित शर्मा तीनों प्रारूपों में नंबर वन कप्तान भी बन जाएंगे। लेकिन, रैंकिंग में टॉप पर बने रहने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सीरीज जीतनी होगी। हालांकि, भारत के लिए यह आसान नहीं होने वाला है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पूरी तैयारी के साथ भारत आई है। भारत विश्व कप में अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ खेलने वाला है।

सीरीज 3-0 से हारने पर तीसरे स्थान पर खिसक जाएगा भारत

भारतीय टीम आज से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जितने के इरादा से मैदान पर उतरेगी। यदि भारतीय टीम यह सीरीज 2-1 से भी जीतती है तो वनडे में नंबर वन बन जाएगी। यदि भारतीय टीम को इस सीरीज में 3-0 से हार मिलती है तो इस दशा में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर खिसक जाएगी। इस लिए भारतीय टीम हर हाल में यह सीरीज जीतना चाहेगी।

Also read: IND vs AUS: रोहित शर्मा के गैरमौजूदगी में केएल राहुल की परीक्षा आज, जानें कौन करेगा ओपनिंग

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story