IND vs AUS: दूसरे वनडे में 117 पर सिमटी टीम इंडिया, फैंस बोले- इसे अच्छा बारिश ही करवा देते भगवान

IND vs AUS, 2nd ODI: भारतीय टीम Australia के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 117 रन पर ऑलआउट हो गई है। कंगारुओं के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर टीम इंडिया का यह सबसे छोटा स्कोर है। अक्षर पटेल 29 रन बनाकर नाबाद रहे। Visakhapatnam के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 31 रन बनाए जबकि अक्षर पटेल ने 29 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। बाकी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। Team India का ऐसा प्रदर्शन देखने के बाद भारतीय फैन्स ने स्टेडियम में बारिश की दुआ मांगी।
Indian team ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 118 रनों का मामूली लक्ष्य रखा है। पहले वनडे में बुरी तरह फ्लॉप रहे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने कोई भी भारतीय खिलाड़ी ज्यादा देर टिक नहीं सका। मेजबान टीम को सिर्फ 26 ओवर पर आल ऑउट कर दिया। टीम के इस प्रदर्शन ने भारतीय फैंस को काफी निराश किया। इसके चलते उन्होंने टीम इंडिया की सोशल मीडिया पर क्लास लगा दी, और कई फैंस ने भगवान से दुआ भी की कि इस मैच में बारिश हो जाए।
At present who wants to think rain will come in vizag 🥲?#INDvsAUS ....#Visakhapatnam pic.twitter.com/PbUyzm2ZOR
— Babu gaadu😎 (@Ashokbabu009) March 19, 2023
India 😂😂😭😂😭😭😂😭yeh team aise khelegi world cup😒
— DIPUU❤️ (@achhasochloo) March 19, 2023
#INDvsAUS
— Arun Singh (@ArunTuThikHoGya) March 19, 2023
Indians looking for rain- pic.twitter.com/LP7aN88RPf
Virat Kohli dismissed for 31 in 35 balls.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 19, 2023
मैच में आंधी के साथ बारिश के आसार
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच शुरू होने से पहले मैच में आंधी के साथ बारिश के आसार थे। लेकिन उस वक्त भारतीय फैंस दुआ कर रहे थे कि कहीं बारिश इस मैच का मजा खराब न कर दे। हालांकि, मैच शुरू होने के बाद टीम इंडिया की फ्लॉप बल्लेबाजी को देखकर, वही फैंस चाहने लगे कि इस मैच में बारिश हो। ताकि मैच रुक जाए और मेजबान टीम को हार का सामना ना करना पड़े।