IND vs AUS 3rd ODI: चेन्नई में बेहद खराब है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, 6 साल से नहीं जीता कोई भी मैच

IND vs AUS 3rd ODI: चेन्नई में बेहद खराब है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, 6 साल से नहीं जीता कोई भी मैच
X
IND vs AUS 3rd ODI Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 22 मार्च को होगा।

IND vs AUS 3rd ODI Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 22 मार्च को होना है। सीरीज के दो मैच हो चुके हैं और दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। तीसरे मैच से ही तय होगा कि कौन सी टीम सीरीज पर कब्जा जमाएगी। Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया इस साल अब तक एक भी सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में उनके लिए ये चुनौती बहुत बड़ी होगी, लेकिन अब तक दो मैचों में भारतीय टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन और ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की मजबूती को देखकर लगता है कि यह जीत आसान नहीं होने वाली है।

6 साल पहले जीता था मैच

इसके अलावा बात करें चेन्नई के एमए चिदंबरम मैदान की तो Team India आखिरी बार साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना था। उस मैच में भारतीय टीम को आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन आखिरी बार साल 2017 में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने थी, तब जीत भारतीय टीम को मिली थी, लेकिन यह जीत सिर्फ 26 रन से ही मिली थी। तब से कोई जीत नहीं हुई है। चेन्नई के इस स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक 14 वनडे मैच खेले हैं। इसमें से भारतीय टीम ने सात मैच जीते हैं और बाकी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। यानी जीत का प्रतिशत महज 50 फीसदी है। जिसे काफी अच्छा नहीं कहा जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आसान नहीं होगा मुकाबला

22 मार्च को होने वाले इस मैच की खास बात यह है कि रोहित शर्मा यहां बतौर कप्तान पहली बार वनडे खेलने जा रहे हैं। ऐसे में सबकी निगाहें उन पर होगी। हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि रोहित शर्मा ने साल 2023 में एक भी वनडे सीरीज नहीं गंवाई है। पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में बुरी तरह हराया और उसके बाद न्यूजीलैंड का भी सूपड़ा साफ कर दिया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में वापसी करते हुए भारतीय टीम को चौंका दिया है। इससे लगता है कि यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story