IND VS AUS: रोहित की वापसी के बाद 3 बड़े बदलावों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

IND VS AUS: रोहित की वापसी के बाद 3 बड़े बदलावों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
X
IND vs AUS 2nd ODI: रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से इस सीरीज के पहले मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे, लेकिन दूसरे वनडे में उनकी टीम में वापसी होगी। हिटमैन की वापसी से एक नहीं बल्कि तीन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।

IND vs AUS 2nd ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से इस सीरीज के पहले मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे, लेकिन दूसरे वनडे में उनकी टीम में वापसी होगी। हिटमैन की वापसी से एक नहीं बल्कि तीन खिलाड़ियों को playing XI से बाहर किया जा सकता है। आइए आपको बताए कौन हैं वे खिलाड़ी...

सूर्यकुमार यादव होंगे बाहर

मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव वानखेड़े वनडे में भारतीय प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, लेकिन दूसरे वनडे में उन्हें टीम में जगह मिलना लगभग नामुमकिन है। दरअसल, सूर्यकुमार यादव को Rohit Sharma की गैरमौजूदगी के कारण ही टीम में जगह मिली थी। अब जब हिटमैन की वापसी होगी, ऐसे में स्काई को एक बार फिर बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

इन दो खिलाड़ियों का भी कटेगा पत्ता

रोहित शर्मा दूसरे वनडे में शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव की जगह उमरान मलिक और वॉशिंगटन सुंदर या अक्षर पटेल को प्लेइंग 11 में जगह दे सकते हैं। बता दें कि पहले वनडे में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लिया। इस दौरान मिचेल मार्श ने उनके खिलाफ आक्रामक रन बनाए। वहीं, शार्दुल ठाकुर को सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला।

टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, उमरान मलिक, अक्षर पटेल या वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story