ICC ने अपडेट किया WTC Points Table, जानिए कौन किस स्थान पर और कैसे तय होती है रैंकिंग

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच दूसरा टेस्ट मैच (Second Test Match) बारिश की वजह से ड्रॉ (Draw) हो गया। पहले मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को पारी और 141 रनों से हराया था। ऐसे में दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भारत (India) ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। हालांकि, टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की अंक तालिका (Points) में नुकसान उठाना पड़ा है।
दूसरे स्थान पर खिसका भारत
इस टेस्ट सीरीज (Test Series) के बाद टीम इंडिया आईसीसी (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ऐसे में दूसरे टेस्ट के बाद दोनों टीमों को चार-चार अंक और 33.33 प्रतिशत अंक मिले। पाकिस्तान (Pakistan) ने पहले टेस्ट में श्रीलंका (Sri Lanka) पर जीत के बाद 100 प्रतिशत अंकों के साथ भारत को पछाड़कर वर्तमान में शीर्ष (Top) स्थान पर है। दूसरी ओर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम के पास मौजूदा डब्ल्यूटीसी 2023-25 चक्र में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ 66.67 है।
ऑस्ट्रेलिया तीसरे और इंग्लैंड चौथे पर
डब्ल्यूटीसी 2023-25 चक्र के नियमों के अनुसार, जीतने वाली टीम को 12 अंक मिलते हैं। वहीं, मैच के ड्रा होने पर दोनों टीमों को चार-चार अंक मिलते हैं। अंक तालिका को विनिंग परसेंटेज (Winning Percentage) के जरिये निर्धारित किया जाता है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) 54.17 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड (England) 29.17 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम पांचवें और श्रीलंका की टीम छठे स्थान पर है।
ALSO READ: भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
27 जुलाई से खेली जाएगी ODI सीरीज
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 जुलाई से ओवल (Oval), बारबाडोस (Barbados) में शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (ODI Series) में हिस्सा लेने के लिए तैयार है। दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 29 जुलाई और 1 अगस्त को केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस (Kensington Oval, Barbados) और क्वीन्स पार्क ओवल, त्रिनिदाद (Queen’s Park Oval, Trinidad) में खेले जाएंगे। भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे मैचों का लाइव कवरेज भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा।