ICC World Cup 2023: टिकट बिक्री का शेड्यूल जारी, जानें कब मिलेगा भारत-पाक मैच का टिकट

ICC World Cup 2023: टिकट बिक्री का शेड्यूल जारी, जानें कब मिलेगा भारत-पाक मैच का टिकट
X
आईसीसी (ICC) ने वनडे वर्ल्ड कप के सभी मैच के टिकट बिक्री की तारीख घोषित कर दी है। साथ ही भारत-पाक मैच के टिकट का डिटेल्स जारी कर दिया गया है। इसमें भारत के मैचों के साथ अभ्यास मैचों के टिकट की जानकारी भी सार्वजनिक कर दी गई है। पढ़ें पूरी अपडेट्स...

ICC World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से आईसीसी विश्व कप का आगाज होने वाला है। इसको लेकर आईसीसी ने पहले से ही शेड्यूल जारी कर दिया था। अब यह कहा जा रहा है कि इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। बीसीसीआई और आईसीसी ने मिलकर शेड्यूल के साथ-साथ टिकट बिक्री की तारीखों की भी घोषणा कर दी है । इस खबर से फैंस काफी खुश दिख रहे हैं। बता दें कि फैंस काफी लंबे समय से टिकट खरीदने का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा अभ्यास मैचों के टिकट की जानकारी भी सार्वजनिक कर दी गई है।

इस दिन मिलेंगे भारत-पाक मैच के टिकट

आईसीसी द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत के मैचों के टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरू होगी। वहीं भारतीय टीम के मैचों के टिकट 30 अगस्त से 3 सितंबर के बिच उपलब्ध कराए जाएंगे। अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाक मैच के टिकट 3 सितंबर को मिलेंगे, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट 15 सितंबर को उपलब्ध कराए जाएंगे। टिकट बिक्री के पहले दिन फैंस को भारतीय मैचों के टिकट नहीं मिलेंगे। इस दिन भारतीय टीम के मैचों को छोड़कर बाकी सभी मुकाबलों के टिकट उपलब्ध रहेंगे। विश्व कप टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्तूबर को पिछले संस्करण के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से शुरू होगा।

भारत के इन शहरों में आयोजित होंगे मुकाबले

आईसीसी विश्व कप के मैच भारत के 10 शहरों में आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। यह भारत के हैदराबाद, धर्मशाला, अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता और मुंबई में आयोजित किए जायेंगे।

Also Read: ODI World Cup का नया शेड्यूल जारी, ICC ने ठुकराई PCB की मांग

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story