Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ICC World Cup 2019: हाशिम अमला ने तोड़ डाला डिविलियर्स, रोहित और सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड, कोहली बाल-बाल बचे

ICC World Cup 2019 SA v NZ: दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला बुधवार को बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे विश्व कप 2019 मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने एबी डिविलियर्स, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया जबकि कोहली बाल-बाल बच गए।

ICC World Cup 2019 Hashim Amla
X
ICC World Cup 2019 Hashim Amla

ICC World Cup 2019 SA v NZ

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला बुधवार को बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे विश्व कप 2019 मैच में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज क्रिकेटर बन गए। हाशिम अमला को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मैच शुरू होने से पहले 24 रनों की जरूरत थी। मिशेल सेंटनर की गेंद पर आउट होने से पहले अमला ने 55 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के 12वें ओवर में अमला ने यह उपलब्धि हासिल की। जैक कैलिस, एबी डिविलियर्स और हर्शल गिब्स के बाद प्रारूप में 8000 रन पूरे करने वाले अमला चौथे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं। अमला ने वनडे क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने के लिए 176 पारी ली। विराट कोहली के पास वर्तमान में 175 पारियों में सबसे तेज उपलब्धि हासिल करने का रिकॉर्ड है।



बता दें कि हाशिम अमला के नाम सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 एकदिवसीय रन बनाने का रिकॉर्ड है, लेकिन सिर्फ एक पारी से वह इस उपलब्धि को हासिल करने से चूक गए। कोहली के पास हालांकि 50 ओवर के प्रारूप में सबसे तेज 8000, 9000, 10000 और 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। भारतीय कप्तान ने हाल ही में सचिन तेंदुलकर के सबसे तेज 11 हजार का रिकॉर्ड तोड़ा है।



विराट कोहली सबसे तेज 11 हजारी

विराट कोहली को 11 हजार क्लब में शामिल होने के लिए रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के हाई-प्रोफाइल वर्ल्ड कप 2019 मैच की शुरुआत से पहले 57 रनों की जरूरत थी। सचिन तेंदुलकर 28 जनवरी 2002 को कानपुर में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में 11,000 रन के आंकड़े तक पहुंचे थे। उन्होंने यह उपलब्धि 284 एकदिवसीय मैचों की 276 पारियों में हासिल की थी, जबकि विराट कोहली ने अपनी 222वीं पारी और 230वें वनडे में 11,000 वनडे रन पूरा किया।

हाशिम अमला का वनडे क्रिकेट में 8000 तक का सफर

1000: 24 पारी

2000: 40 पारी

3000: 57 पारी

4000: 81 पारी

5000: 101 पारी

6000: 123 पारी

7000: 150 पारी

8000: 176 पारी

8000 वनडे रन के लिए सबसे कम पारियां:

175 विराट कोहली

176 हाशिम अमला

182 एबी डिविलियर्स

200 सौरव गांगुली/रोहित शर्मा

203 रॉस टेलर

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story