Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ICC World Cup 2019: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला, जानिए मैच से जुड़ी सारी जानकारी

ICC World Cup 2019 PAK vs SA: क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का पहला मैच खेला जाना है। वर्ल्ड कप 2019 के 30वें मैच में रविवार यानि 23 जून को पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका एक दूसरे के आमने सामने होगी।

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के लिए करो या मरो का मुकाबला, जानिए मैच से जुड़ी सारी जानकारी
X
ICC World Cup 2019 PAK vs SA

ICC World Cup 2019 PAK vs SA

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का पहला मैच खेला जाना है। वर्ल्ड कप 2019 के 30वें मैच में रविवार यानि 23 जून को पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका एक दूसरे के आमने सामने होगी। दोनों ही टीमों का अबतक मौजूदा वर्ल्ड कप में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है।

पाकिस्तान इस विश्व कप में अपने 5 मैचों में से महज एक मैच जीता है, जबकि अफ्रीका अपने छह मैचों में केवल एक जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के लिए अब हर मैच करो या मरो का हो गया है। पाकिस्तान की टीम अपने पिछले मुकाबले में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से हारी है। वहीँ फाफ डु प्लेसिस पर भी पाकिस्तान के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा।

मैच की जानकरी (ICC World Cup 2019 PAK vs SA)

दिनांक: रविवार, 23 जून 2019

समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 03:00 बजे

स्थान: लॉर्ड्स, लंदन

लाइव टेलीकास्ट: स्टार नेटवर्क

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग: हॉटस्टार

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का रिकॉर्ड (ICC World Cup 2019 PAK vs SA)

पहली पारी का औसत स्कोर: 237

दूसरी पारी का औसत स्कोर: 217

उच्चतम कुल स्कोर: 334/4 (60 ओवर) इंग्लैंड बनाम भारत

सबसे कम कुल स्कोर: 107/10 (32.1 ओवर) साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड

उच्चतम स्कोर का पीछा: 326/8 (49.3 ओवर) भारत बनाम इंग्लैंड

सबसे कम स्कोर का बचाव: 204/5 (50 ओवर) पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान का रिकॉर्ड (ICC World Cup 2019 PAK vs SA)

दोनों टीमों के बीच अबतक 26 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें साउथ अफ्रीका ने 15 मैचों में जीत हासिल की है जबकि पाकिस्तान महज 4 मैच जीता है। साथ मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 4 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान महज 1 मैच जीतने में कामयाब रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story