ICC World Cup 2019: बारिश के चलते पाकिस्तान-श्रीलंका मैच हुआ रद्द
ICC World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 11वां मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका (ICC World Cup 2019 Pakistan vs Sri Lanka) के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में होना था। लेकिन बारिश के चलते मैच रद्द हो गया।

ICC World Cup 2019
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 11वां मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका (ICC World Cup 2019 Pakistan vs Sri Lanka) के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में होना था। लेकिन बारिश के चलते एक भी गेंद फेंके बिना मैच को रद्द घोषित करना पड़ा। बारिश इतनी ज्यादा हुई कि टॉस तक नहीं हो सका। दोनों टीमों को एक एक अंक मिला।
लाइव अपडेट्स
भारी बारिश के चलते पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच रदद् हो गया है बारिश इतनी ज्यादा थी कि टॉस तक नहीं हो सका
भारी बारिश के कारण शुक्रवार को यहां पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच विश्व कप मैच शुरू होने में देर होगी। काउंटी ग्राउंड पर लगातार बारिश हो रही है जिससे टॉस में देरी हो रही है। पूर्ण मैच की संभावना कम ही लग रही है क्योंकि बारिश लगातार हो रही है।
हो सकता है मैच को 20 ओवर का कर दिया जाये और वो भी तब होगा जब अंपायरों को स्थानीय समयानुसार मैदान दोपहर तीन बजे मिल जाये ताकि मैच 04.15 बजे शुरू हो जाये।
नॉटिंघम में विंडीज के खिलाफ अपना शुरुआती मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए वर्ल्ड कप की फेवरेट टीम इंग्लैंड को हराया था। इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराने के बाद पाकिस्तान आत्मविश्वास से लबरेज होगा, जबकि श्रीलंका ने अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण जीत दर्ज की थी।
दोनों टीमें अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। पाकिस्तान की गेंदबाजी हमेशा उनका प्रमुख हथियार रही है और मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज के बाएं हाथ का संयोजन इस प्रतियोगिता में उनकी सफलता के लिए महत्वपूर्ण होगा। वहीँ दूसरी ओर श्रीलंका ने पिछले कुछ वर्षों में संघर्ष किया है, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ अपने पिछले मैच में उन्होंने शानदार वापसी की।
पाकिस्तान (ICC World Cup 2019 Pakistan)
पाकिस्तान का अपने विजेता संयोजन के साथ छेड़छाड़ करने की संभावना नहीं है। इमाम-उल-हक और फखर जमान लय में हैं, लेकिन उन्हें अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है। बाबर आजम अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। पिछले मैच में मोहम्मद हफीज का 84 रन बनाना टीम के लिए राहत वाली बात है।
आसिफ अली और शोएब मलिक से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। सरफराज अहमद ने पिछले मैच में पचास के आसपास मनोबल बढ़ाने वाला स्कोर बनाया और उनका आत्मविश्वास ऊंचा होगा। गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
श्रीलंका (ICC World Cup 2019 Sri Lanka)
हो सकता है कि श्रीलंका अपने जीतने वाले संयोजन में बदलाव न करें। पिछले मैच में उन्होंने नुवान प्रदीप को लाए, जिन्होंने चार विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। कुसल परेरा को ओपनिंग भेजने के फैसले ने भी काम किया और उन्होंने 81 गेंदों में 78 रन बनाए जो मैच में निर्णायक साबित हुए।
गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज और कुसल मेंडिस का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। धनंजय डी सिल्वा से इस समय फॉर्म में नहीं है। अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज से एक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका संभावित XI (ICC World Cup 2019 Pakistan vs Sri Lanka)
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप।
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान & विकेटकीपर), आसिफ अली, शोएब मलिक, वहाब रियाज, हसन अली, शादाब खान, मोहम्मद आमिर
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App