'बलिदान बैज' वाले ग्लव्स पहनकर नहीं खेल सकेंगे धोनी, ICC ने सुनाया फैसला
ICC World Cup 2019: 5 जून को विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने जो ग्लव्स पहना था, उन पर सेना का बलिदान बैज बना हुआ था। अब इस मुद्दे पर आईसीसी और बीसीसीआई आमने सामने है। आईसीसी ने धोनी को बलिदान वाले ग्लव्स पहनकर खेलने से मना कर दिया है।

ICC World Cup 2019
5 जून को विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने जो ग्लव्स पहना था, उन पर सेना का बलिदान बैज बना हुआ था। बलिदान बैज भारतीय पैरा स्पेशल फोर्सेस का प्रतीक चिन्ह है।
आईसीसी (ICC) ने एमएस धोनी को उस ग्लव्स को पहनकर विकेटकीपिंग करने की इजाजत नहीं दी है, जिसमें बलिदान बैज का निशान है।
अब इस मुद्दे पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से धोनी के ग्लव्स से बलिदान बैज हटाने को कहा। आईसीसी का कहना है कि नियमों के मुताबिक किसी भी अन्य प्रतीक वाली चीजों को मैदान पर नहीं पहना जा सकता।
हालांकि इस मुद्दे पर BCCI और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने धोनी का समर्थन किया है। बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि हम अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं। धोनी के ग्लव्स पर जो चिह्न है, वह किसी धर्म का प्रतीक नहीं है और न ही यह कॉमर्शियल है।
जहां तक पहले से परमिशन लेने की बात है तो हम इसके लिए आईसीसी से धोनी के ग्लव्स के इस्तेमाल को लेकर अपील करेंगे।
इस बीच खबर आ रही है कि बीसीसीआई के आग्रह के बाद आईसीसी ने कहा है कि अगर धोनी के बैज से राजनीतिक, धार्मिक या नस्लवादी संदेश का प्रदर्शन नहीं होता है, तो परिषद इसे लगाए रखने पर विचार करेगी।
केंद्रीय खेल मंत्री ने ये कहा
केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि सरकार खेल संस्थाओं के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करती है। वे स्वायत्त संस्थाएं हैं। लेकिन जब मुद्दा देश की भावनाओं से जुड़ा होता है तब राष्ट्रहित ध्यान में रखना होता है। मेरा आग्रह है कि बीसीसीआई इस मामले को आईसीसी के सामने उठाए।
दिग्गज खिलाड़ियों ने भी किया धोनी का समर्थन
एमएस धोनी के ग्लव्स पर बलिदान बैज वाले मुद्दे पर दिग्गज खिलाड़ियों ने भी धोनी का समर्थन किया है। पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि हमें धोनी पर गर्व है और उन्हें सेना के बलिदान बैज वाले दस्तानों को पहनना जारी रखना चाहिए। उनके अलावा पहलवान सुशील कुमार और हॉकी के पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने भी धोनी का समर्थन किया है।
महान धावक मिल्खा सिंह ने कहा कि धोनी ने कोई गलत काम नहीं किया है। इस मुद्दे को बढ़ाना नहीं चाहिए। महेंद्र सिंह धोनी ने जो किया है, वह एकदम सही किया। इसके लिए किसी भी तरह की परमिशन की जरूरत नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App