ICC World Cup 2019 IND Vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप मैच से पहले सभी आंकड़ों पर एक नजर
ICC World Cup 2019 IND Vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड विश्व कप 2019 में एकमात्र ऐसी टीम हैं, जिन्होंने एक भी मैच नहीं हारा है। हालांकि गुरुवार को नॉटिंघम में आमने सामने होने पर यह स्थिति बदल सकती है। गुरुवार यानि 13 जून को वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से पहले आइये सभी आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

ICC World Cup 2019 IND Vs NZ
भारत और न्यूजीलैंड विश्व कप 2019 में एकमात्र ऐसी टीम हैं, जिन्होंने एक भी मैच नहीं हारा है। हालांकि गुरुवार को नॉटिंघम में आमने सामने होने पर यह स्थिति बदल सकती है। न्यूजीलैंड अंकतालिका में शीर्ष पर हैं और उन्होंने तीनों मैच जीते हैं जबकि भारत ने अपने पहले दो मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हराया है। गुरुवार यानि 13 जून को वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से पहले आइये सभी आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप मैच से पहले सभी आंकड़ों पर एक नजर (ICC World Cup 2019 IND Vs NZ)
1. भारत और न्यूजीलैंड का इंग्लैंड में तीन एकदिवसीय मैचों में सामना हुआ है। न्यूजीलैंड तीनों मैचों में विजयी रही है और वह भी पीछा करते हुए।
2. रोहित शर्मा ने अपनी पिछली चार वनडे पारियों में 50+ रन बनाए हैं। जिसमें उनका स्कोर 57, 122 नॉट आउट, 56 और 95 रहा है। यह पहला मौका है जब रोहित ने अपने वनडे करियर में लगातार चार फिफ्टी जमाई हैं।
3. ट्रेंट बोल्ट ने एकदिवसीय प्रारूप में 88 रन देकर रोहित शर्मा को चार बार आउट किया है। इस साल घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला में पांच में से चार बार बोल्ट ने शिखर धवन को आउट किया। हालांकि धवन अंगूठे की चोट के कारण कीवी टीम के खिलाफ मैच को मिस करेंगे।
4. न्यूजीलैंड ने पीछा करते हुए अपने पिछले दस विश्व कप मैचों में से प्रत्येक मैच जीता है, किसी भी टीम के लिए दूसरा बड़ा रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में लगातार 19 मैच चेज करते हुए जीता है, जिसे भारत ने अपने पिछले मैच में रोका था।
5. न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत 68.52 है। किसी एक टीम के खिलाफ किसी भी खिलाड़ी के लिए चौथा सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय औसत है। (न्यूनतम: 1000 रन)। हाशिम अमला और कोहली ने क्रमशः विंडीज के खिलाफ 76.35 और 70.76 का औसत बनाया जबकि मोहम्मद यूसुफ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 73.78 का औसत बनाया है।
6. विराट कोहली ने वनडे प्रारूप में 221 पारियों में 10943 रन बनाए हैं। उन्हें सबसे तेज 11000 वनडे रन के लिए सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड (276 पारियों) को तोड़ने के लिए अगली 54 पारियों में महज 57 रनों की आवश्यकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App