ICC World Cup 2019 IND vs AFG: एक क्लिक में जानिए भारत बनाम अफगानिस्तान वर्ल्ड कप मैच से जुड़ी सारी जानकारी
ICC World Cup 2019 IND vs AFG: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) के 28वें मैच में भारत शनिवार यानि 22 जून को साउथेम्प्टन के द रोज बाउल में एशियाई टीम अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) का सामना करेगा। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारत-अफगानिस्तान मैच से जुड़ी सारी जानकारी बताने जा रहे हैं।

ICC World Cup 2019 IND vs AFG
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) के 28वें मैच में भारत शनिवार यानि 22 जून को साउथेम्प्टन के द रोज बाउल में एशियाई टीम अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) का सामना करेगा। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में विपरीत परिस्थितियां रही हैं। भारत अब तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है, जबकि अफगानिस्तान अपने पांच मुकाबलों में से एक भी मैच जीतने में नाकाम रहा है।
भारत शीर्ष चार में अपना स्थान पक्का करने की उम्मीद के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ एक आरामदायक जीत दर्ज करने की उम्मीद करेगा लेकिन अफगानिस्तान के वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब रहमान की चुनौती को हल्के में नहीं ले सकता। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारत-अफगानिस्तान मैच से जुड़ी सारी जानकारी बताने जा रहे हैं।
मैच की जानकारी (Match Details) (ICC World Cup 2019 IND vs AFG)
दिनांक: 22 जून 2019 (शनिवार)
समय: सुबह 10:30 बजे (इंग्लैंड) और दोपहर 3:00 बजे (भारत)
स्थान: द रोज बाउल, साउथम्पटन।
लाइव स्ट्रीम और टीवी प्रसारण (ICC World Cup 2019 IND vs AFG)
अफगानिस्तान: मोबी टीवी (Moby TV) और हॉटस्टार (Hotstar)
भारत: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो और हॉटस्टार
मौसम की जानकारी (Weather Report) (ICC World Cup 2019 IND vs AFG)
क्रिकेटप्रेमी के लिए अच्छी खबर है। मैच के दौरान बादल छाए रहने की उम्मीद है हालांकि बारिश की संभावना कम ही है। पूरे मैच के दौरान लगभग 19 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है।
भारत-अफगानिस्तान रिकॉर्ड (ICC World Cup 2019 IND vs AFG)
भारत और अफगानिस्तान के बीच अबतक दो एकदिवसीय मुकाबलें खेले जा चुके है जिसमें एक मैच भारत ने जीता है जबकि दूसरा मैच एशिया कप 2018 के दौरान एक रोमांचक टाई पर समाप्त हुआ था। वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पहली बार आमने सामने होगी।
भारत बनाम अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन (ICC World Cup 2019 IND vs AFG)
भारत: रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, विजय शंकर/ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव।
अफगानिस्तान: राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, असगर अफगान, गुलबदीन नायब (कप्तान), दावत जादरान, इकराम अली खिल (विकेटकीपर)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App