ICC Women T20 World Cup : सेमीफाइनल खेले बिना ही भारतीय महिला टीम पहुंची फाइनल में, इतिहास में ऐसा पहली बार
Icc Women T20 World Cup : बारिश की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में देरी हो रही थी। कुछ समय पूर्व तय किया गया था कि दोनों टीमों 10 -10 ओवर खेलेगी और मैच भारतीय समयनुसार 11:30 बजे शुरू होगा, लेकिन स्थिति की जांच के बाद यह फैसला लिया गया कि अब इस पिच पर मैच शुरू नहीं किया जा सकता।

Icc Women T20 World Cup : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वीमेन टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्डकप इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है।
आपको बता दें कि आज भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो सका, जिसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अंकों के आधार पर जीत दी गई है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला फाइनल में 8 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता टीम से होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची फाइनल में
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सभी ग्रुप मैचों में जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम के कुल 8 अंक थे जबकि इंग्लैंड वीमेन क्रिकेट टीम ने चार ग्रुप मैचों में 3 में जीत दर्ज की थी और इंग्लैंड टीम के 6 अंक थे। अंकों के आधार पर ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम को फाइनल का टिकट मिला है।
☔ MATCH ABANDONED ☔
— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 5, 2020
For the first time in their history, India have qualified for the Women's #T20WorldCup final 🇮🇳 pic.twitter.com/88DHzqTbnK
इससे पहले बारिश की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में देरी हो रही थी। कुछ समय पूर्व तय किया गया था कि दोनों टीमों 10 -10 ओवर खेलेगी और मैच भारतीय समयनुसार 11:30 बजे शुरू होगा, लेकिन स्थिति की जांच के बाद यह फैसला लिया गया कि अब इस पिच पर मैच शुरू नहीं किया जा सकता। इसके बाद भारत और इंग्लैंड वीमेन क्रिकेट टीम के बीच होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला रद्द हो गया।
2008 में पहली बार महिला टी20 वर्ल्डकप शुरू हुआ था, तब से लेकर अब तक भारतीय टीम 3 बार सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी थी लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नजर पहले आईसीसी वीमेन टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप ख़िताब पर होगी।
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
आईसीसी वीमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका वीमेन क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है। हालांकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है लेकिन टीम की निगाहें इस बात पर होगी कि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कौन सी टीम जीतेगी और टीम को फाइनल मुकाबले में किस टीम से भिड़ना होगा।