ICC को महिला कर्मचारी ने भेजी उत्पीड़न किए जाने की शिकायत, शीर्ष अधिकारियों ने किया जांच कराने से इनकार!

ICC Harassment Case: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इसमें बताया जा रहा है कि एक महिला कर्मचारी ने कार्यस्थल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कर्मचारी के इस बयान को आईसीसी के शीर्ष अधिकारियों ने मानने से इनकार कर दिया है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला कर्मचारी ने अपनी सुरक्षा को देखते हुए आईसीसी के शीर्ष अधिकारियों को ईमेल करने की बजाय व्यक्तिगत रूप से मेल जमा करने का विकल्प चुना। महिला ने इस खुलासे पर डर व्यक्त करते हुए कहा कि ईमेल को आईसीसी के प्रभावशाली लोगों द्वारा ट्रैक किया जा सकता है, इसलिए उसने पुराने तरीके को अपनाया।
A4 कागज पर ICC से की शिकायत
महिला कर्मचारी ने मीडिया से बतचीत के दौरान खुलासा किया कि उसने अपनी शिकायत को A4 आकार के कागज पर टाइप की और व्यक्तिगत रूप से ICC के एक वरिष्ठ अधिकारी को सौंपी। लेकिन, आईसीसी चेयरमैन या सीईओ ने उनके मेल का कोई भी जवाब नहीं दिया। बता दें कि महिला कर्मचारी कई परियोजनाओं के लिए आईसीसी में काम कर रही थी। हालांकि आईसीसी के किसी भी अधिकारी द्वारा इस पर टिप्पणी नहीं दी गई है। बता दें कि महिला कर्मचारी कई परियोजनाओं के लिए आईसीसी में काम कर रही थी। उन्होंने बताया की टी20 विश्व कप 2021 से पहले दुबई में ICC मुख्यालय में काम करते हुए उन्हें काफी उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था। बता दें कि इससे पहले भी आईसीसी पर आरोप लग चुके हैं। अब जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा की इस बात में कितनी सच्चाई है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद विश्व भर में क्रिकेट के कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इसकी स्थापना 1909 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधियों द्वारा इम्पीरियल क्रिकेट सम्मेलन के रूप में की गई थी। 1965 में इसका नाम बदलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सम्मेलन रख दिया गया। 1989 से इसका नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद रखा गया। इसके बाद से ही यह अबतक क्रिकेट के कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहा है।