IND vs AUS Final: स्पेशल ड्रिंक्स और बड़े टीवी स्क्रीन... देशभर के थियेटर और रेस्तरां में खास इंतजाम

IND vs AUS Final: स्पेशल ड्रिंक्स और बड़े टीवी स्क्रीन... देशभर के थियेटर और रेस्तरां में खास इंतजाम
X
IND vs AUS Final: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमियों को है और वो घड़ी आ गई है। इसके लिए देशभर के रेस्तरां और थियेटर में खास इतंजाम किए गए हैं।

India vs Australia Final Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच के लिए दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में में पब और रेस्तरां में विशेष व्यवस्था की जा रही है ताकि लोग पूरे उत्साह के साथ इस मैच का लुत्फ उठा सकें। दिल्ली-एनसीआर में बड़े टीवी स्क्रीन लगाने से लेकर विशेष पेय पदार्थ परोसने तक, पब और रेस्तरां विश्व कप फाइनल के उत्साह को भुनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कई पूजा समितियां भी छठ घाटों पर स्क्रीन लगवा रही हैं।

देशभर के कई सिनेमाघरों में होगा प्रसारण

पीवीआर आईनॉक्स और मिराज सिनेमा जैसी देश की प्रमुख सिनेमा श्रृंखलाओं ने विश्व कप की खिताबी जंग को प्रमुख महानगरीय क्षेत्रों में लाइव-स्क्रीन करने का फैसला किया है। पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार बिजली ने कहा कि वे पहले ही 45 प्रतिशत से अधिक मैच स्क्रीनिंग टिकट बेच चुके हैं और मैच का दिन करीब आने तक यह बढ़कर 70-80 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है। प्रमुख थिएटर श्रृंखला महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश पर विशेष ध्यान देने के साथ पूरे भारत के 150 सिनेमाघरों में 60 शहरों में मैच का सीधा प्रसारण करेगी।

यूपी में होगा लाइव प्रसारण

संगमनगरी के क्रिकेट प्रेमी अपने दोस्तों, परिवार व भीड़ के साथ मैच देखने की अलग-अलग योजना तैयार कर रहे हैं। इसके लिए पीवीआर सिनेमा हॉल में भी फाइनल मैच का लाइव प्रसारण किया जा रहा है। सिनेमा हॉल में शुक्रवार से ही फाइनल मैच की बुकिंग शुरू हुई और चंद ही घंटों में 75 प्रतिशत से अधिक टिकट बिक गए। साथ ही, कहा गया कि अधिकतर सीटें फुल हो चुकी हैं।

शिमला में किए गए खास इंतजाम

इस बार शिमला वासियों में वर्ल्ड कप को लेकर खासा उत्साह है। क्योंकि शिमला नगर निगम द्वारा टाउन हॉल के पास एक बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है। ताकि लोग बिग स्क्रीन पर फाइनल मैच का लुत्फ उठा सकें। शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि इसके लिए अधिकारियों को तैयारी करने की निर्देश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से भी समय मांगा है ताकि मुख्यमंत्री कुछ समय शहर के लोगों के साथ मैच देखें, जिससे लोगों का हौसला भी बढ़े।

छठ घाट पर लगे बड़े एलईडी स्क्रीन

भारत की जीत के लिए दुआएं कर रहे हैं। एक ओर लोग छठ का व्रत कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर, लोग भारत की जीत के लिए भी दुआ कर रहे हैं। प्रयागराज में छठ पूजा के साथ ही रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। यही कारण है कि संध्या अर्ध्य के साथ ही घाट पर मैच देने के लिए बड़ी एलईडी टीवी लगवाई जा रही है। साथ ही, लोग रामायण का पाठ भी कर रहे हैं। ऐसे ही खास इतंजाम देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story