Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Hima Das ने Suresh Raina को बताया जूतों पर पेन से लिखती थी नाम, आज कंपनी बनाती है मेरे जूते

Hima Das Inspirational Story: सुरेश रैना ने हिमा दास (Hima Das) के सामने इच्छा जाहिर की और कहा कि क्रिकेट शुरू होने पर उसी तरह जश्न मनाना चाहते हैं, जैसा हिमा दास मनाती है। वैसे हम सब जानते हैं कि हिमा दास ने अपनी बुलंदियों (Hima Das Inspirational) को हासिल करने में कितनी मेहनत की है, इसी से जुड़ी एक याद उन्होंने क्रिकेटर सुरेश रैना के साथ साझा की।

Hima Das ने Suresh Raina को बताया- जूतों पर पेन से लिखती थी नाम, आज कंपनी बनाती है मेरे लिए जूते
X
Hima Das

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण देशभर में लॉकडाउन (Lockdown In India) लगा हुआ है, महामारी का असर खेल जगत पर भी पड़ा है। भारत में सभी क्रिकेटर्स (Indian Cricketers) और अन्य खिलाड़ी इस लॉकडाउन में सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से जुड़ रहे हैं। पिछले कई दिनों भारतीय क्रिकेटर्स इंस्टाग्राम लाइव चैट (Indian Cricketers Live Video Chat) के माध्यम से आपस में जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में सुरेश रैना (Suresh Raina) भी लाइव आए, लेकिन इस बार वो किसी क्रिकेटर के संग नहीं बल्कि भारत की सबसे सफल धाविका में से एक हिमा दास के साथ लाइव आए।

सुरेश रैना ने हिमा दास (Hima Das) के सामने इच्छा जाहिर की और कहा कि क्रिकेट शुरू होने पर उसी तरह जश्न मनाना चाहते हैं, जैसा हिमा दास मनाती है। वैसे हम सब जानते हैं कि हिमा दास ने अपनी बुलंदियों (Hima Das Inspirational) को हासिल करने में कितनी मेहनत की है, इसी से जुड़ी एक याद उन्होंने क्रिकेटर सुरेश रैना के साथ साझा की।

कंपनी का नाम पेन से लिखा था जूतों पर

हिमा दास ने सुरेश रैना को बताया कि वो नंगे पैर दौड़ती थी, और एक बार उनके पिता उनके लिए स्पाइक शूज लाए तो उन्होंने उसपर एडिडास (Adidas Shoes) लिख दिया था। आज वही कंपनी मेरे लिए जूते बनाती है, जो मै पहनती हूं।

Also Read- Michael Clarke की गर्लफ्रेंड ने रिश्ता टूटने पर 1.5 करोड़ की अंगूठी की थी फ्लश, क्लार्क ने बताई सच्चाई

हिमा दास का शुरूआती जीवन बहुत गरीबी में बीता है, लेकिन हिमा दास ने कभी हार नहीं मानी बल्कि अपनी गरीबी को अपनी मजबूती बनाकर आज संपूर्ण विश्व में नाम रौशन किया।

और पढ़ें
Next Story