Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IPL के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले बॉलर, लिस्ट में ये भारतीय भी शामिल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की समाप्ति में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। आईपीएल में जल्द ही इस सीजन का विजेता मिलने वाला है। वहीं, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) शानदार प्रदर्शन करने के बाद प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।

IPL के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले बॉलर, लिस्ट में ये भारतीय भी शामिल
X

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) की समाप्ति में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। आईपीएल में जल्द ही इस सीजन का विजेता मिलने वाला है। वहीं, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) शानदार प्रदर्शन करने के बाद प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। वहीं 3 टीमें जल्दी ही इस प्लेऑफ की दौड़ में शामिल होंगी। हर सीजन की तरह इस बार भी टूर्नामेंट में जमकर रनों की बारिश हुई है। इस दौरान गेंदबाजों को बल्लेबाजों ने जमकर धोया है। लेकिन इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इस वक्त राजस्थान के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पहले नंबर पर मौजूद हैं। आज हम उन गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

1. हर्षल पटेल (Harshal Patel)

हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में बेहद शानदार गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने आईपीएल सीजन 14 में 15 मैच खेले थे और 56.2 ओवर गेंदबाजी की थी। इन ओवेरों में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 459 रन खर्चे थे। हर्षल पटेल ने साल 2021 में 14.34 की औसत के साथ 32 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। इस दौरान उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 5 विकेट लेकर 27 रन है। उन्होंने 1 बार 5 और 1 बार 4 विकेट भी चटकाए हैं।

2. ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)

डीजे ब्रावो ने आईपीएल 2013 में शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 मैचों में 32 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट रहा था। ब्रावो ने साल 2013 में घातक गेंदबाजी करते हुए एक मुकाबले में 4 विकेट भी चटकाए थे।

3. कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)

आईपीएल 2022 और 21 में रबाडा ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 17 मैचों में 30 विकेट झटके थे। इस सीजन उन्होंने 8.34 की इकॉनमी और 18.26 के औसत के साथ शानदार गेंदबाजी की थी। इस दौरान 24 रन देकर 4 विकेट झटकना उनका सबसे शानदार प्रदर्शन था। जबकि 2 बार उन्होंने 4 विकेट भी लिए थे।

4. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)

लसिथ मलिंगा ने आईपीएल 2011 के 16 मुकाबलों में घातक गेंदबाजी करते हुए 13.39 की औसत और 5.95 की इकॉनमी के साथ 28 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका 13 रन खर्च कर 5 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। मलिंगा ने इस सीजन 63 ओवर में गेंदबाजी की थी और 375 रन दिए थे।

और पढ़ें
Kuldeep Sharma

Kuldeep Sharma

Sub Editor


Next Story