Haribhoomi Explainer: ओवल में कंगारू टीम भारत पर भारी, पढ़िये WTC का पूरा इतिहास

Haribhoomi Explainer: ओवल में कंगारू टीम भारत पर भारी, पढ़िये WTC का पूरा इतिहास
X
Haribhoomi Explainer: 7 जून से शुरू हो रहे वर्ल्ड चैंम्पियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा। WTC के इस टूनामेंट में भारत लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है। हालांकि पिछली बार फाइनल में भारत से न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। आइये आज के हरिभूमि एक्सप्लेनर में जानते हैं कि ओवल के इस ग्राउंड में कौन किस पर पड़ा है भारी...

Haribhoomi Explainer: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल (oval) में 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर यह पहली भिड़ंत होगी। मुकाबले से पहले इस मैदान पर दोनों टीमों का रिकॉर्ड देखना बेहद दिलचस्प हो जाता है। वहीं, जो आंकड़े सामने आए हैं वो भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं हैं। यानी दोनों के लिए यह न्यूट्रल वेन्यू है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड और अनुभव इस मैदान पर टीम इंडिया से कहीं ज्यादा है। इस मैदान पर भारतीय टीम से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई टीम सफल रही है।

भारतीय टीम ओवल के मैदान पर अभी तक 14 टेस्ट मैच खेली है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया 38 टेस्ट मैच इस मैदान पर खेल चुकी है। दोनों टीमों ने हर बार इंग्लैंड का सामना ही किया है। ओवल को वैसे तो इंग्लैंड का गढ़ कहा जाता था लेकिन पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया से लेकर टीम इंडिया तक सभी ने उसे यहां मात दी। आपको बता दें कि 2021 में भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड को इसी मैदान पर 157 रनों से हराया था। मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने वहां शतक भी जड़ा था। अगर ऐसा है तो यह जानना और दिलचस्प हो जाता है कि दोनों टीमों का ओवरऑल रिकॉर्ड यहां कैसा है।

ओवल में टीम इंडिया

भारतीय टीम ने ओवल के मैदान पर 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इंडियन टीम ने यहां अपना पहला टेस्ट मैच 1936 में खेला था। 14 मैचों में भारतीय टीम को पांच बार हार और सात टेस्ट मैच ड्रॉ हुए। जीत सिर्फ भारत को यहां दो बार मिली है। विनिंग परसेंट भी टीम का करीब 14 प्रतिशत रहा है। टीम इंडिया को यहां पर पहली जीत 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में मिली थी, फिर 50 साल के इंतजार के बाद 2021 में विराट कोहली ने ओवल का किला फतह करते हुए अंग्रेजों को हराया था। अब रोहित शर्मा की अग्निपरीक्षा है।

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय खिलाड़ी : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

ओवल में ऑस्ट्रेलियाई

अब अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो उसने ओवल में कुल 38 टेस्ट मैच खेले हैं। टीम ने 1880 से साल 2019 तक इस मैदान पर 17 हार झेलीं और 14 टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। कंगारू टीम इस मैदान पर सिर्फ सात मैच में ही जीत दर्ज कर पाई। उसका विनिंग पर्सेंट 18 प्रतिशत है जो भारत से तो ज्यादा है लेकिन कुछ खास नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास इस ग्राउंड पर खेलने का अनुभव ज्यादा है। अब देखना होगा कि आगामी फाइनल में दोनों टीमों के बीच मुकाबला कैसा होगा

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।

स्टैंडबाय खिलाड़ी : मिच मार्श, मैथ्यू रेनशॉ

टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारत की चुनौती बताते हुए कहा कि इंडियन टीम का हर खिलाड़ी टी-20 प्रारूप खेलकर आया होगा और टेस्ट क्रिकेट लंबा प्रारूप है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह बड़ी चुनौती होने वाली है। उन्होंने साथ ही कहा कि सभी भारतीय खिलाड़ियों में केवल अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ही लंबे प्रारूप के अनुरूप ढले हुए हैं क्योंकि वह काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए भारत के यह लिए यह बड़ी चुनौती होने वाली है।

फाइनल जीते तो मिलेंगे 13 करोड़ रुपये

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगर भारत जीतता है तो भारतीय टीम को 13 करोड़ रुपये की धनराश‍ि मिलेगी। साथ ही उपविजेता टीम भी मालामाल हो जाएगी। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बताया कि 31 करोड़ से अधिक की इनामी राशि शेष 9 टीमों में बांटी जाएगी जो इस टूर्नामेंट का हिस्सा रही हैं।

भारत लगातार दूसरी बार फाइनल में

भारतीय टीम‌ लगातार दूसरी बार WTC का फाइनल खेलेगी। इससे पहले भारतीय टीम ने 2019/21 के बीच हुए पिछले टूर्नामेंट की उपविजेता रह चुकी है। इसमें न्यूजीलैंड ने फाइनल का खिताब अपने नाम किया था।

क्या है WTC

WTC टेस्ट क्रिकेट का एक टूर्नामेंट है। टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की योजना बनाई। इसमें हर टीम को 6 सीरीज खेलनी होती है। सभी टीम 3 सीरीज अपने घर में जबकि 3 घर से बाहर खेलते हैं। इसका फुल फॉर्म World Test Champions होता है, जिसे हिंदी में विश्व टेस्ट चैंपियंस कहते है। यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा संचालित टेस्ट क्रिकेट प्रतियोगिता है, जो 1 अगस्त 2019 को शुरू हुआ था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story