Haribhoomi Explainer: आईपीएल में ऊंची बोली पर बिके इन 5 प्लेयर्स का फीका रहा प्रदर्शन, देखें लिस्ट

Haribhoomi Explainer: आईपीएल में ऊंची बोली पर बिके इन 5 प्लेयर्स का फीका रहा प्रदर्शन, देखें लिस्ट
X
Haribhoomi Explainer: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। कुछ खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीत रहे हैं, तो कुछ करोड़ों रुपये में बिके खिलाड़ी परफॉर्मेंस के मामले में जीरो दिख रहे हैं। आज के हरिभूमि एक्सप्लेनर में आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फ्रेंचाइजी ने मोटा पैसा खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक बेहद ही खराब रहा है।

Haribhoomi Explainer: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 अब अपने अंतिम चरण में है। सभी टीमें आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए कुछ टीमों ने अपने टीम में सबसे बड़ी बोली लगाकर स्टार्स खिलाड़ियों को शामिल किया था। लेकिन जिन प्लेयर्स पर आईपीएल टीमों ने ढेर सारा पैसा लगाया, उन्हीं ने टीम की नैया डुबो दी।

आईपीएल 2023 के 5 प्लेयर्स, दाम बड़े और दर्शन छोटे

सैम करेन: आईपीएल 16वें सीजन के मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन रहे। पंजाब किंग्स ने उनको 18.5 करोड़ रूपये खर्च करके अपने टीम में शामिल किया, लेकिन सैम करन अपनी प्राइज के मुताबिक टीम के लिए प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। सैम इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेले अब तक 13 मैचों में 22.70 की सामान्य औसत और 131.98 की स्ट्राइक रेट से मात्र 227 रन बना सके हैं। वहीं अपनी गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन फीका ही रहा। सैम करन ने 13 मैचों में मात्र 9 विकेट ही लिए हैं और इस दौरान उन्होंने 10.11 के इकोनॉमी रेट से रन लुटाए हैं।

कैमरून ग्रीन: मुंबई इंडियंस की टीम हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस में जाने और कॉयरन पोलार्ड के रिटायरमेंट के बाद, एक शानदार ऑलराउंडर की तलाश कर रही थी। आईपीएल 2023 के ऑक्शन में मुंबई ने धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर बड़ा दांव खेला और 17.5 करोड़ रूपये की बोली लगाकर उनको अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन ग्रीन भी मुंबई इंडियंस के लिए अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। ग्रीन अबतक मुंबई के लिए खेले अपने 13 मैचों में 281 रन ही बना पाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.35 और एवरेज 40.14 का रहा है। वहीं गेंदबाजी में 13 मैचों में मात्र 6 विकेट लिए हैं, जबकि इस दौरान 9.97 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं। मुंबई उम्मीद कर रही है कि वह आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में मदद करें।

बेन स्टोक्स: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने 16.25 करोड़ रूपये की बड़ी बोली लगाकर अपने टीम का हिस्सा बनाया। अब तक बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 में सिर्फ 15 रन ही बना सके हैं। ऐसे में उनका एक रन भी एक करोड़ रूपये से भी अधिक महंगा है। आईपीएल के 16वें सीजन में बेन स्टोक्स ने अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 107.14 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 15 रन बनाए हैं और कुल एक ओवर गेंदबाजी कर 18 रन दिए हैं। आईपीएल 2023 के सीजन में वह चोटिल भी हो चुके हैं।

निकोलस पूरन: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन को लखनऊ सुपरजायंट्स ने मिनी ऑक्शन 2023 में 16 करोड़ रूपये की बोली लगाकर खरीदा था। अब तक पूरन की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के खिलाफ एक पारी छोड़ दें तो, अनेक मौकों पर उनका बल्ला शांत ही रहा है। आरसीबी के खिलाफ निकोलस ने 15 गेंदों पर पचासा मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में उन्होंने 19 गेंदों 62 रन की तूफानी पारी खेली थी।

हैरी ब्रुक: इंग्लैंड के नवोदित बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से दुनियाभर में तहलका मचा रखा था। यही सोचकर सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रूपये की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन इंग्लैंड का यह बल्लेबाज भी अपनी कीमत के साथ न्याय नहीं करता दिख रहा है। हैरी ब्रुक ने अब तक आईपीएल 2023 में मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 20.38 की बल्लेबाजी औसत और 121.64 की धीमी स्ट्राइक रेट से सिर्फ 163 बनाए हैं। इसमें भी उन्होंने एक मैच शानदार शतक लगाया था, अन्यथा उनका औसत और रन और कम ही रहता।

आईपीएल 2023 का सीजन खत्म होने के बाद कई ऐसी टीमें होंगी, जो इन खिलाड़ियों को रिलीज करेंगी और इनकी जगह अन्य खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करेंगी। वहीं, दूसरी तरफ ये खिलाड़ी अब तक बाकी बचे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे और इस सीजन का अंत बेहतर प्रदर्शन के साथ करना चाहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story