VIDEO: हार्दिक पंड्या ने बड़े भाई क्रुनाल पंड्या को दिया करारा जवाब, घर में भी क्रुनाल और पिता के बीच हुई जंग
Pandya Brothers Video: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa 2019) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 15 सितंबर से धर्मशाला में हो रही है। मैच से पहले हार्दिक पंड्या और उनके बड़े भाई क्रुनाल पंड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Pandya Brothers India vs South Africa 2019 भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa 2019) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 15 सितंबर से धर्मशाला में हो रही है। इस सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनके बड़े भाई क्रुनाल पंड्या (Krunal Pandya) को भी चुना गया है। मैच से पहले दोनों भाई नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं। इसी बीच हार्दिक पंड्या ने अपने बड़े भाई क्रुनाल पंड्या के साथ प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए हार्दिक पांड्या ने लिखा कि अभ्यास सत्र के दौरान पांड्या बनाम पांड्या के बीच मुकाबला। हंसी वाली इमोजी के साथ उन्होंने आगे लिखा कि मैं सोचता हूं कि मैं आपसे जीत गया बड़े भाई (क्रुनाल पांड्या)। इसके साथ ही उन्होंने क्रुनाल पांड्या के सिर की तरफ शॉट मारने के लिए माफी मांगी है।
Pandya 🆚 Pandya in training
— hardik pandya (@hardikpandya7) September 11, 2019
I think I won that round big bro @krunalpandya24 😂😂
P.S: Sorry for almost knocking your head off 🤣🙏😘 pic.twitter.com/492chd1RZh
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या लगभग हर गेंद पर बड़ा शॉट लगा रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने क्रुनाल पांड्या की गेंद पर भी एक बड़ा शॉट लगाया, जो उसके सिर के बगल से निकल गई। बता दें कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज दौरे पर न जाने के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
It's @krunalpandya24 🆚 Daddy Pandya 🏠🏏
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 10, 2019
Who will have the last laugh? Watch ⬇#OneFamily #CricketMeriJaan pic.twitter.com/ytb3ZVasiy
घर में भी क्रुनाल और पिता के बीच हुई जंग
इसके अलावे क्रुनाल पांड्या और उनके पिता का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को मुंबई इंडियन्स ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में क्रुनाल पांड्या अपने पिता के साथ घर में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रुनाल पांड्या की गेंद पर उनके पिता चौका भी मारते हैं, हालांकि क्रुनाल अपने पिता को जल्द ही आउट कर देते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App