Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हार्दिक पांड्या की 18 साल पुरानी ये फोटो आज हो रही वायरल

Hardik Pandya : भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने पुराने दिनों की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

हार्दिक पांड्या की पुरानी दिनों की ये फोटो तेजी से हो रही है वायरल, जब ट्रक में खड़े होकर..
X
Hardik Pandya shares old days photo Viral

भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से ही भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह बल्ले, गेंद और अपने शानदार फील्डिंग कौशल के साथ टीम में अपना योगदान दे रहे हैं। हालांकि भारतीय ऑलराउंडर के लिए टीम इंडिया में खेलने तक का सफर इतना आसान नहीं था। हार्दिक पांड्या ने अपने पुराने दिनों की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।



हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक तस्वीर पोस्ट किया है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि यह उन दिनों की तस्वीर है, जब मैं लोकल मैच खेलने के लिए ट्रक में सफर किया करता था। इससे मैंने जीवन में बहुत कुछ सीखा है। यह अब तक का शानदार सफर रहा है। शायद नरक जैसा, लेकिन मैं इस खेल से बहुत प्यार करता हूं।

इस फोटो में हार्दिक पांड्या अपने दोस्तों के साथ एक ट्रक में खड़े हैं और उन्होंने लूजर और टी-शर्ट पहन रखा है। बता दें कि हार्दिक पांड्या अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट, 45 एकदिवसीय और 38 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इन दिनों वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने में बिजी हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story