Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हार्दिक पांड्या आपको देंगे ब्रांडेड गिफ्ट, देने होंगे तीन सवालों के जवाब

हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 मिलियन फॉलोवर्स पूरे कर लिए हैं। हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर तीन सवाल पूछे हैं जिनका सही जवाब देने वालों को हार्दिक पांड्या ब्रांडेड गिफ्ट देंगे।

हार्दिक पांड्या देना चाहते है आपको गिफ्ट, देने होंगे तीन सवालों के जवाब
X
हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम के जरिए ही साल 2020 के पहले दिन अपनी होने वाली जीवन साथी के बारे में खुलासा किया था। अब हार्दिक पांड्या एक और बात को लेकर खुश है। दरअसल हार्दिक पांड्या के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 मिलियन फॉलोवर्स (1 करोड़) फॉलोवर्स हो गए हैं। हार्दिक पांड्या ने इस खुशी में एक वीडियो पोस्ट कर अपने चाहने वालों को धन्यवाद किया साथ ही उन्होंने लिखा अब समय हैं कि वो भी अपने चाहने वालों को इस प्यार के बदले कुछ लौटाए।

हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर पूरे किए 10 मिलियन फॉलोवर्स

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने चाहने वालों से 3 सिंपल से सवाल पूछे हैं जिसका सही जवाब देने पर विजेता को हार्दिक पांड्या खास गिफ्ट देंगे। हार्दिक पांड्या द्वारा अपने फॉलोवर्स पूछे तीन सवाल यह हैं। 1.किस वर्ष हार्दिक पांड्या ने टी 20 क्रिकेट में डेब्यू किया था 2.हार्दिक पांड्या का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर क्या है 3.कितने वनडे मैच हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए खेले हैं।

हार्दिक पांड्या देंगे गिफ्ट

हार्दिक पांड्या द्वारा पूछे गए सवालों के सही जवाब देने वालों को हार्दिक पांड्या गिफ्ट भी देंगे। हार्दिक पांड्या गिफ्ट में बोट हेडफोन, एचपी10 जैसे ब्रांडेड कंपनी के गिफ्ट आपको देंगे। अगर आप भी सही जवाब देकर हार्दिक पांड्या से इनाम पाना चाहते हो हार्दिक पांड्या द्वारा इंस्टाग्राम पर पूछे गए सभी सवालों को सही से पढ़ लें। क्योंकि कई बार जो सवाल आसान दिखाई देते हैं वास्तव में वो आसान होते नहीं है।

हार्दिक पांड्या के सवाल पर कई लोगों ने कमेंट किए। न्यूजीलैंड के मिशेल मैक्ग्लाशन ने इस पर कमेंट करते हुए तंज कसा है। मिशेल मैक्ग्लाशन ने लिखा कि मै इन सवालों को आसानी से गूगल कर लूंगा और इनका जवाब दूंगा। मिशेल मैक्ग्लाशन ने आगे आप विजेता के रूप में मुझे ही चुनना।

और पढ़ें
Next Story