IPL 2022: पांड्या के बेटे अगस्त्य के साथ राशिद खान ने किया डांस, वायरल हुआ-Video

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम बेहद शानदार फॉर्म में अब तक नजर आई है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम लगातार टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। गुजरात टाइटंस ने टूर्नामेंट में अब तक 9 मुकाबले खेले हैं। जिसमे टीम को 8 जीत जबकि 1 में हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि, टीम अंक तालिका में भी16 प्वॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज है। हाल ही में गुजरात के स्टार खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, पिछले दिनों गुजरात स्थापना दिवस (Gujarat Foundation Day) के अवसर पर गुजरात टाइटंस के सभी खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान सभी खिलाड़ी गुजराती कपड़ों में भी नजर आए।
पांड्या के बेटे के साथ किया राशिद ने डांस
इस जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसे काफी ज्यादा देखना भी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है। वीडियो में राशिद खान गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य को अपने गोद में उठाकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि, राशिद खान के इस वीडियो को गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। गौरतलब है कि, गुजरात टाइटंस को अब अपना अलग मुकाबला आज यानी 3 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ शाम 7:30 बजे खेलना है।