GT vs KKR: कोलकाता पर जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी गुजरात, यहां जानें इस मैच से जुड़ी हर डिटेल

GT vs KKR IPL 2023: आईपीएल 2023 में रविवार यानी 9 अप्रैल को दो मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगे। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। पिछले साल की आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस इस साल भी दमदार प्रदर्शन कर रही है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में जीटी टीम शुरुआती दोनों मैच जीतकर अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है।
दूसरी ओर, नीतीश राणा ने अपनी कप्तानी में पिछले मैच में आरसीबी को बड़े अंतर से हराया था। कोलकाता के लिए एक अच्छी बात यह भी होगी कि इस मैच के लिए इंग्लिश विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय भी नजर आएंगे। ऐसे में इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
GT vs KKR पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के अनुकूल है। लेकिन, यहां बाउंड्री काफी बढ़ी है, जिससे स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा विकेट लेने में मदद मिलेगी। इस मैदान पर अब तक 20 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 12 मैचों में विजयी रही है। यहां पिछले मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे, जिसे गुजरात टाइटंस ने आसानी से हासिल कर लिया। रविवार के मैच में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है।
GT vs KKR लाइव मैच कब, कहां और कैसे देखें
गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच का टॉस दोपहर 3 बजे होगा। वहीं, मैच साढ़े तीन बजे से शुरू होगा। दर्शक इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस मैच को जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं।
GT vs KKR मैच की संभावित प्लेइंग 11
जीटी की संभावित प्लेइंग-11: रिद्धिमान साहा विकेटकीपर, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या सी, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोस।
केकेआर की संभावित प्लेइंग-11: मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज विकेटकीपर, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा c, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती