6,6,4,4,6,6: क्रिस गेल ने मचाया तूफान, इस गेंदबाज के एक ओवर में ठोक डाले 32 रन, देखें VIDEO
Global T20 Canada: वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) शुक्रवार को ग्लोबल टी20 कनाडा में वैंकुवर नाइट्स (Vancouver Knights) की ओर से खेलते हुए एडमोन्टन रॉयल्स (Edmonton Royals) के खिलाफ शादाब खान के एक ओवर में 32 रन ठोक दिए।

Global T20 Canada (ग्लोबल टी20 कनाडा) वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को टी20 क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा दिखा शुक्रवार को ग्लोबल टी20 कनाडा लीग (Global T20 Canada) में, जब क्रिस गेल ने गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। ग्लोबल टी20 कनाडा में वैंकुवर नाइट्स (Vancouver Knights) की ओर से खेलते हुए क्रिस गेल ने एडमोन्टन रॉयल्स (Edmonton Royals) के खिलाफ सिर्फ 44 गेंदों में 94 रनों की तूफानी पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 4 चौके लगाए। क्रिस गेल हालांकि महज 6 रनों से शतक से चूक गए लेकिन उनकी इस शानदार पारी की बदौलत वैंकुवर नाइट्स ने एडमोन्टन रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। क्रिस गेल ने अपनी तूफानी पारी के दौरान पाकिस्तान के गेंदबाज शादाब खान (Shadab Khan) के एक ओवर में चार छक्के और दो चौके लगाते हुए 32 रन ठोक दिए।
Power hitting!
— GT20 Canada (@GT20Canada) August 3, 2019
6-6-4-4-6-6@henrygayle in Shadab Khan's over.
Watch here!#ERvsVK #GT2019 pic.twitter.com/kJKD8FeGCV
इससे पहले एडमोन्टन रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए। एडमोन्टन की ओर से बेन कटिंग ने 72 और मोहम्मद नवाज ने 40 रन बनाए। 166 रनों के लक्ष्य को वैंकुवर नाइट्स ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वैंकुवर नाइट्स की ओर से क्रिस गेल ने 94 और शोएब मलिक ने नाबाद 34 रन बनाए। बता दें कि इस जीत के साथ वैंकुवर नाइट्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई जबकि एडमोन्टन रॉयल्स का हार का सिलसिला जारी रहा।
वैंकुवर नाइट्स बनाम एडमोन्टन रॉयल्स संक्षिप्त स्कोर:
वैंकुवर नाइट्स 166/4 (क्रिस गेल 94, शोएब मलिक 34*, बेन कटिंग 3-27)
एडमोन्टन रॉयल्स 165/9 (बेन कटिंग 72, मोहम्मद नवाज 40, हेडन वाल्स 2-20)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App