VIDEO : इतना कश्मीर किया की कराची भूल गए, गौतम गंभीर ने शेयर किया वीडियो
सोमवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कराची में 10 साल बाद कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला गया। सुरक्षा कारणों से श्रीलंकाई टीम को भारी सुरक्षा के बीच मैच वाले जगह कराची स्टेडियम ले जाया गया। इस मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने एक वीडियो शेयर कर पाकिस्तान पर तंज कसा है।

श्रीलंकाई टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है। पाकिस्तान में लगभग 10 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है। सोमवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कराची में 10 साल बाद कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की। सुरक्षा कारणों से श्रीलंकाई टीम को भारी सुरक्षा के बीच मैच वाले जगह कराची स्टेडियम ले जाया गया। इस मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने एक वीडियो शेयर कर पाकिस्तान पर तंज कसा है।
गंभीर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दिख रहा है कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को लगभग 30 से अधिक सेना की गाड़ियों और भारी सुरक्षा के साथ स्टेडियम ले जाया जा रहा है। इस काफिले में बुलेटप्रूफ गाड़ियां भी मौजूद थी। गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि इतना कश्मीर किया कि कराची भूल गए।
बता दें कि 2009 में जब श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी, उस समय श्रीलंका टीम के बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसमें कुछ खिलाड़ी बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद टीमों ने पाकिस्तान का दौरा बंद कर दिया था। श्रीलंकाई टीम लसिथ मलिंगा और एंजोलो मैथ्युज जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के दौरे पर है।
Itna Kashmir kiya ke Karachi bhool gaye 👏👏😀 pic.twitter.com/TRqqe0s7qd
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 30, 2019
गौरतलब है कि 2009 में पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम के बस पर आतंकियों ने गोलीबारी की थी जिसमें छह खिलाड़ी बुरी तरह जख्मी हो गए थे। उसके बाद फिर से श्रीलंकाई टीम अपने सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान का दौरा कर रही है। बतातें चलें कि श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला मैच भारी बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इस दौरान एक रिकॉर्ड भी बना था। ऐसा पहली बार हुआ जब कराची में कोई मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ हो।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App