गौतम गंभीर के सामने फैंस ने लगाए कोहली-कोहली के नारे, देखें मजेदार Video

गौतम गंभीर के सामने फैंस ने लगाए कोहली-कोहली के नारे, देखें मजेदार Video
X
Virat Kohli vs Gautam Gambhir: विराट और गौतम गंभीर के बीच हुई बहस को भले ही कुछ दिन बीत चुके हैं, लेकिन मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर अब भी इसी की चर्चा हो रही है। बीते दिन के मुकाबले में भी फैंस ने गौतम गंभीर के सामने कोहली-कोहली चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद गौतम का जो रिएक्शन आया, वह सोशल मीडिया पर वायरल है।

Virat Kohli vs Gautam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में क्वालिफायर की रेस काफी शानदार हो चुकी है। रोजाना एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। टॉप 4 में जगह बनाने के लिए सभी टीमें एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। बुधवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2023 का मैच नंबर 45 में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। बारिश के कारण मैच की केवल एक ही पारी हो पूरी हो सकी, जिसके परिणामस्वरूप दोनों टीमों को एक-एक अंक प्राप्त हुआ।

लखनऊ के मैदान में ही एलएसजी की टीम ने अपना पिछला मुकाबला सोमवार रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था। इस मैच के दौरान आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के बीच बहस हो गई थी। विराट-गंभीर के इस विवाद की चर्चा अब भी सोशल मीडिया पर बनी हुई है। सोशल मीडिया पर विराट और गंभीर के नए-पुराने फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

विराट और गंभीर के बीच ऑन-फील्ड विवाद के लिए किसे दोषी ठहराया जाए, इसे लेकर प्रशंसकों के बीच मतभेद है। कुछ का मानना है कि विराट की गलती थी, जबकि अन्य गंभीर को दोष दे रहे हैं। बुधवार के मैच के दौरान भी दोनों के बीच के विवाद का असर देखने को मिला। मैच भले ही चेन्नई और लखनऊ का हो, लेकिन मैदान में फैंस का एक ग्रुप जोर-जोर से विराट कोहली चिल्ला रहा था। विराट फैंस का इशारा लखनऊ सुपर जायंट्स के प्वेलियन में बैठे गौतम गंभीर की तरफ ही था।

इसी मैच के दौरान जैसे ही गंभीर सीढ़ियां चढ़ रहे थे, प्रशंसकों ने कोहली का नाम लेना शुरू कर दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान और एलएसजी के मेंटर ने आगे बढ़ने से पहले फैंस की ओर देखते हुए कुछ देर रुके। उनके रिएक्शन का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। बता दें कि RCB के खिलाफ LSG के IPL 2023 मैच के दौरान गंभीर और कोहली के बीच एक मौखिक विवाद छिड़ गया। यह पहली बार नहीं था, जब दोनों के बीच मैदान पर तीखी नोकझोंक हुई थी। दरअसल, इस विवाद की असल कहानी केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल 2013 के मैच से जुड़ी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story