Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

क्या रवि शास्त्री की होगी छुट्टी!, टीम इंडिया के हेड कोच बनने चाहते हैं ये श्रीलंकाई दिग्गज

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी कोचिंग पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। कई पूर्व क्रिकेटरों ने टीम इंडिया के हेड कोच (Team India Head Coach) पद के लिए दिलचस्पी दिखाई है। अब इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माहेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) का नाम भी आ रहा हैं।

क्या रवि शास्त्री की होगी छुट्टी!, टीम इंडिया के हेड कोच बनने चाहते हैं ये श्रीलंकाई दिग्गज
X
former Sri Lanka cricketer Mahela Jayawardene likely to apply for Team India head coach post

हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के नेतृत्व में भारत के कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी कोचिंग पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। वर्तमान कर्मचारियों को फिर से सिलेक्शन प्रक्रिया से गुजरना होगा। कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति इस संबंध में अंतिम निर्णय लेगी।

कई पूर्व क्रिकेटरों ने टीम इंडिया के हेड कोच (Team India Head Coach) पद के लिए दिलचस्पी दिखाई है। अब इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माहेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) का नाम भी आ रहा हैं। जयवर्धने के पास कोचिंग का अच्छा अनुभव और वह कुछ समय के लिए इंग्लैंड के सलाहकार कोच भी रहे हैं।

कोचिंग का अच्छा अनुभव

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक महेला जयवर्धने ने भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए दिलचस्पी दिखाई है। जयवर्धने के पास आईपीएल में सबसे सफल फ्रैंचाइज़ी मुंबई इंडियंस के लिए कोचिंग का अच्छा अनुभव रहा है। श्रीलंकाई दिग्गज को कोच नियुक्त किए जाने के बाद से टीम ने तीन संस्करणों में दो बार ट्रॉफी जीती है।


रिपोर्ट के अनुसार गैरी कर्स्टन, महेला जयवर्धने और टॉम मूडी का भारतीय टीम के हेड कोच पद के आवेदन करने की संभावना है। बता दें कि महेला जयवर्धने ने श्रीलंका की ओर से खेलते हुए 448 वनडे मैचों में 12650 रन बनाए हैं। जिसमें 19 शतक और 77 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावे उन्होंने 149 टेस्ट मैचों में 11814 रन बनाए हैं जिसमें 34 शतक और 50 अर्धशतक शामिल है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story