Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान कोरोना पॉजिटिव, क्रिकेटर्स ने की जल्द स्वस्थ होने कामना

Chetan Chauhan : चेतन चौहान उत्तर प्रदेश सरकार में बीजेपी मंत्री भी हैं, वह होम गार्ड मंत्री है। चेतन चौहान की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, अन्य क्रिकेटर्स ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर ट्वीट किया।

उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान का निधन, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हुई थी किडनी फेल
X
Chetan Chauhan

पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान (chetan chauhan) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके बाद उनके परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट के सैंपल भी लिए जाएंगे। चेतन चौहान नौगांवा, अमरोहा से बीजेपी विधायक हैं।

चेतन चौहान उत्तर प्रदेश सरकार (up government) में बीजेपी मंत्री भी हैं, वह होम गार्ड मंत्री है। चेतन चौहान की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, अन्य क्रिकेटर्स ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर ट्वीट किया।

पूर्व भारतीय गेंदबाज आरपी सिंह (rp singh cricketer) ने कहा - चेतन चौहान जी के बारे में सुना, कि उन्हें कोरोना हुआ है। मै जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वहीं पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (aakash chopra) ने भी चेतन चौहान के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया।



और पढ़ें
Next Story