IND vs WI: श्रृंखला जीतने के बाद Zaheer Khan का बयान, कहा- मेरे लिए मैन ऑफ द सीरीज Ashwin

IND vs WI: श्रृंखला जीतने के बाद Zaheer Khan का बयान, कहा- मेरे लिए मैन ऑफ द सीरीज Ashwin
X
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज को भारत ने 1-0 से अपने नाम कर लिया है। टेस्ट सीरीज में अश्विन के प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने बयान दिया है।

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज (Test Series) में भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कुल 15 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने बल्ले से भी शानदार खेल दिखाते हुए एक अर्धशतकीय पारी खेली। भारत ने टेस्ट सीरीज को 1-0 को अपने नाम कर लिया है। दूसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह ड्रॉ (Draw) हो गया है। 27 जुलाई से भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे (ODI) अभियान की शुरुआत करेगी।

"मेरे मैन ऑफ द सीरीज अश्विन"

एक साक्षात्कार में जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा, "अश्विन ने मैच में 10 विकेट लिए, सीरीज में उन्होंने 15 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी भी खेली। विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने रन बनाए, लेकिन अश्विन ने भारत को परिणाम दिलाने में मदद की। मेरे मैन ऑफ द सीरीज (Man of the Series) अश्विन होते।"

ALSO READ: England ने पांचवे टेस्ट के लिए चुनी टीम

डोमिनिका (Dominica) में पहले टेस्ट मैच के दौरान अश्विन ने 12 विकेट लेकर टेस्ट मैच का समापन किया। जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से हराया। अश्विन ने वेस्टइंडीज के दूसरी पारी में 71 रन देकर 7 विकेट चटकाए। जिससे वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में 130 रन पर ऑलआउट (All-out) हो गई। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अश्विन ने तीन विकेट लिए और भारत की पहली पारी में 78 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से नाबाद 56 रन भी बनाए। बारिश की वजह से दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया।

रोहित-यशस्वी ने बनाया रिकॉर्ड

कप्तान रोहित शर्मा ने एक और अविश्वसनीय पारी खेली और वेस्टइंडीज के मौजूदा दौरे में लगातार तीसरी बार पचास से अधिक का स्कोर बनाया। इस दौरान रोहित 35 गेंदों पर पचास रन बनाए, जो टेस्ट क्रिकेट में उनका सबसे तेज अर्धशतक है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने सिर्फ 71 गेंदों में 98 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। जिससे भारत को पहली पारी में 183 रन की बढ़त हासिल करने में मदद मिली। रन-रेट (8.28) के मामले में यह मार्कस ट्रेस्कोथिक और माइकल वॉन (10) के बाद दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग साझेदारी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story