क्रिकेट जगत में मची खलबली, इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान ने अचानक किया संयास का ऐलान

क्रिकेट जगत में मची खलबली, इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान ने अचानक किया संयास का ऐलान
X
Eoin Morgan Retirement: एक विश्व चैंपियन खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। इसकी जानकारी खुद खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है।

Eoin Morgan Retirement: एक विश्व चैंपियन खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। इसकी जानकारी खुद खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है। इस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी में अपनी टीम को वर्ल्ड कप भी जिताया है। बता दें कि इंग्लैंड के इयोन मोर्गन ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब उन्होंने सभी फॉर्मेट छोड़ने का फैसला किया है। Eoin Morgan के अचानक लिए गए इस फैसले से फैन्स के साथ-साथ क्रिकेट जगत में भी खलबली मच गई है।

आपको बता दें कि 36 साल के Eoin Morgan एक सफल कप्तान रहे हैं। उनकी अगुवाई में साल 2019 में इंग्लैंड ने पहली बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीता था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मोर्गन के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे इसलिए उन्होंने पिछले साल Retirement का ऐलान कर दिया। मॉर्गन के बाद अब जोस बटलर इंग्लिश टीम की कमान संभाल रहे हैं।

पहले आयरलैंड के लिए खेला क्रिकेट

ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला हो। लेकिन Eoin Morgan ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत आयरलैंड की टीम से खेलकर की थी। आयरलैंड के बाद मॉर्गन ने इंग्लैंड क्रिकेट के लिए डेब्यू किया। इयोन मोर्गन अपने करियर में हमेशा शॉर्ट फॉर्मेट के खिलाड़ी रहे हैं, यही वजह है कि उन्होंने अपने करियर में सिर्फ 16 टेस्ट मैच खेले।

सभी प्रारूपों को छोड़ने का फैसला

Eoin Morgan ने इंग्लैंड के लिए 225 एकदिवसीय मैचों में 13 शतकों के साथ 6957 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर, मॉर्गन के वनडे क्रिकेट में 14 शतकों के साथ 7701 रन हैं। वहीं, इयोन मोर्गन ने 126 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 76 में जीत हासिल की और इस दौरान उनका जीत प्रतिशत 65.25 रहा। उनकी कप्तानी में ही इंग्लैंड ने पहला विश्व कप जीता था।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story