नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाने वाले अजीम रफीक अब खुद घिरे, यहूदी लोगों पर की गई टिप्पणी का मैसेज वायरल
पूर्व क्रिकेटर अजीम रफीक अब खुद अपने पुराने मैसेज के कारण विवादों में घिर गए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना मैसेज वायरल हो रहा है।

खेल। इंग्लैंड क्रिकेट (English Cricket) यॉर्कशायर काउंटी क्लब (Yorkshire County Cricket Club) में अपने साथी खिलाड़ियों पर नस्लवाद का आरोप लगाने वाले पूर्व क्रिकेटर अजीम रफीक (Azeem Rafiq) अब खुद अपने पुराने मैसेज के कारण विवादों में घिर गए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें वह यहूदी लोगों के खिलाफ बात कर रहे हैं। हालांकि, अजीम ने इस पर माफी मांग ली है।
बता दें कि, अजीम ने मंगलवार को ब्रिटेन की संसद में DCMS समिति के सामने अपने साथ हुए नस्लीय टिप्पणियों के खिलाफ बात की थी। इस दौरान उन्होंने साथी खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी करने का भी आरोप लगाए थे। लेकिन 2011 मे किए गए एक मैसेज में वह खुद यहूदी लोगों को लेकर नस्लीय टिप्पणी कर रहे हैं।
वहीं इस बात को कबूल करते हुए अजीम ने कहा कि इसके लिए कोई बहाना नहीं है और अपने किए को लेकर मैं माफी मांगता हूं। साथ ही उन्होंने यहूदी लोगों से माफी भी मांगी है। अजीम ने ट्विटर पर एक मैसेज करते हुए लिखा है कि मेरे पास कोई बहाना नहीं है, मैं 2011 में जो किया उसका मुझे पछतावा है। मैंने अब इसे हटा दिया है ताकि ये और कोई नुकसान न करे। मैं अपने आप से काफी नाराज हूं और पूरे यहूदी समुदाय से माफी मांगता हूं।
— Azeem Rafiq (@AzeemRafiq30) November 18, 2021
अजीम रफीक की छवि हो सकती है धूमिल
फिलहाल नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाने वाले अजीम रफीक के लिए उनका ये पुराना मैसेज मुसीबत खड़ी कर सकता है। नस्लवाद के खिलाफ मुखर होकर अपनी आवाज उठाने वाले अजीम की छवी इस पूराने मैसेज के कारण धूमिल हो सकती है।
इन सब के बीच Board of Deputies of British Jews की अध्यक्ष मेरी वान डर ज्याल का भी बयान सामने आया है। दरअसल उन्होंने कहा है कि रफीक ने नस्लवाद का सामना किया है इसलिए वे इस बात को अच्छे से समझेंगे कि उनके इस मैसेज का यहूदी लोगों पर क्या असर पड़ेगा। साथ ही उन्होंने लिखा कि अजीम ने माफी मांगी है और हमारे पास इस बात को माने का कोई कारण नहीं है कि वह इसे लेकर गंभीर नहीं हैं।