Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

287 पर आल आउट वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड ने 37 पर गवाएं 2 विकेट

Eng Vs Wi live : ओल्ड ट्रेफर्ड मेनचेस्टर ग्राउंड पर खेले जा रहे है दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद का खेल नहीं खेला जा सका। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Eng Vs Wi live : बारिश के बाद इंग्लैंड की जीत की उम्मीद कितनी? जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम
X
Eng Vs Wi live :

वेस्ट इंडीज की पहली पारी 287 रनों पर सिमट गई है, वहीं इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं। विज्डन सीरीज जीतने के लिए इंग्लैंड को हर हाल में दूसरा टेस्ट मैच जीतना होगा, अभी इंग्लैंड टीम विंडीज से 219 रन आगे हैं। इससे पहले वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज ब्रेथवेट ने कमाल की पारी खेलते हुए 75 रन बनाए। वहीं रोस्टन चेस और ब्रुक्स ने भी कमाल की बल्लेबाजी की। मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड टीम जल्द से जल्द अपनी पारी घोषित करेगी, और वेस्ट इंडीज के सभी विकेट चटकाकर मैच जीतना चाहेगी।

इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने कमाल की बल्लेबाजी की, और जीत की उम्मीदे बंधाई। लेकिन मेनचेस्टर में हुई बारिश ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पूरा खेल बिगाड़ दिया।

ओल्ड ट्रेफर्ड मेनचेस्टर ग्राउंड पर खेले जा रहे है दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद का खेल नहीं खेला जा सका। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए पहले मैच में कप्तानी करने वाले बेन स्टोक्स ने दूसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा, और 176 रनों की बड़ी पारी खेली।

वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 32 रनों के स्कोर पर एक विकेट गवां दिया। अब तीसरे दिन का खेल बर्बाद होने के बाद वेस्ट इंडीज की हार का डर कम हो गया है, हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट के पास एक मौका है कि वेस्टइंडीज को फॉलोऑन देकर दूसरी पारी में भी आल आउट करे।

मेनचेस्टर मौसम

मैनचेस्टर में आज का मौसम साफ रहेगा, हालांकि तापमान कम और बदल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना न के बराबर है। इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भी बारिश के कारण मैच 2 घंटे देरी से शुरू हुआ था। सीरीज की बात करें तो इंग्लैंड के लिए जीत बहुत जरुरी है, क्योंकि अगर दूसरे टेस्ट मैच में टीम नहीं जीत सकी तो विस्डन ट्रॉफी वेस्ट इंडीज रीटेन करेंगी, क्योंकि वेस्ट इंडीज सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

और पढ़ें
Next Story