Eng Vs Wi : 197 पर आल आउट वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड टीम मजबूत
England Vs Wi : स्टुअर्ट ब्रॉड ने महत्वपूर्ण 62 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत इंग्लैंड 350 से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब रही। स्टुअर्ट ब्रॉड ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया, और क्रेग ब्रेथवेट और रोस्टन चेस का विकेट चटकाया।

इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे और फाइनल टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज टीम 197 रनों पर आल आउट हो गई है। इस तरह इंग्लैंड टीम दूसरी पारी 172 रनों की बढ़त के साथ शुरू करेगा। हालांकि वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम आज फॉलोऑन बचाने में कामयाब रही, नहीं तो वेस्ट इंडीज की हार इस मैच में लगभग तय हो जाती।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की स्थिति अभी तक इस मैच में मजबूत लग रही है, अब इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों का लक्ष्य एक बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए जल्द से जल्द पारी घोषित करने की होगी ताकि वेस्ट इंडीज की दूसरी इनिंग को आल आउट करने के लिए इंग्लैंड के पास पर्याप्त ओवर बचे। इंग्लैंड चौथे दिन का आधा खेल वेस्ट इंडीज को देना चाहेगा, क्योंकि इस मैच के चौथे और पांचवे दिन बारिश का सांया बना रहेगा।
स्टुअर्ट ब्रॉड की शानदारी बल्लेबाजी
इससे पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने महत्वपूर्ण 62 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत इंग्लैंड 350 से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब रही। स्टुअर्ट ब्रॉड ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया, और क्रेग ब्रेथवेट और रोस्टन चेस का विकेट चटकाया।
इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज विज्डन सीरीज में 1-1 से बराबर चल रही है, दोनों ही टीमें इस ऐतिहासिक सीरीज को जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करना चाहेगी। वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच ये टेस्ट सीरीज कोरोनावायरस ब्रेक के बाद शुरू हुई पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज है।