डॉक्टर विकास कुमार के नाम की शर्ट पहनेंगे इंग्लैंड क्रिकेटर, जानिए क्यों होगा ऐसा
Raise The Bat Test Series : कोरोना के बीच आयोजित होने वाली यह पहली टेस्ट सीरीज होने जा रही है, इसी को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज को कोरोना वारियर्स को समर्पित किया है। इसमें एक होंगे डॉक्टर विकास कुमार जो Anaesthetics स्पेशलिस्ट हैं। डॉक्टर विकास कुमार ने इस महामारी के समय लोगों की मदद की, और अपने परिवार का भी ख्याल रखा।

इंग्लैंड क्रिकेट बनाम वेस्ट इंडीज सीरीज 8 जुलाई से शुरू हो रही है, और करीब 4 महीने बाद कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जाएगा। सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम 8 जून को इंग्लैंड पहुंच चुकी है, और बायो सिक्योर माहौल में तैयारी कर रही है।
कोरोना के बीच आयोजित होने वाली यह पहली टेस्ट सीरीज होने जा रही है, इसी को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज को कोरोना वारियर्स को समर्पित किया है, जो कोरोना वारियर होने के साथ क्रिकेट से भी जुड़े हैं। इंग्लैंड बोर्ड ने इस सीरीज का नाम Raise The Bat रखा है, जो कोरोना काल में मदद कर रहे लोगों को ट्रिब्यूट के तौर पर होगा। 8 जुलाई से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज बिना दर्शकों के खेली जाएगी, और क्रिकेटर्स इसमें क्रिकेट से जुड़े उन लोगों को धन्यवाद देंगे जो कोरोना काल में मदद कर रहे हैं।
डॉक्टर विकास कुमार के नाम की टीशर्ट पहनेंगे क्रिकेटर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मैच शुरू होने से पहले अभ्यास सत्र में इन वारियर्स के नाम की शर्ट पहनेंगे, और ये सभी लोग लोकल क्रिकेट क्लब से जुड़े ही लोग होंगे। इनमे डॉक्टर्स समेत, टीचर्स, नर्स, सोशल वर्कर आदि क्षेत्र से जुड़े लोग होंगे।
Also Read - PCB ने दी मोहम्मद इरफान की मौत की खबर, गलत खबर वायरल होने पर इरफान हुए गुस्सा
इसमें एक होंगे डॉक्टर विकास कुमार जो Anaesthetics स्पेशलिस्ट हैं। डॉक्टर विकास कुमार ने इस महामारी के समय लोगों की मदद की, और अपने परिवार का भी ख्याल रखा। डॉक्टर कुमार विकास अपने खाली समय में Cowgate Cricket Club से क्रिकेट खेलते हैं।
ECB announces #RaiseTheBat Test Series with players wearing key workers' names on shirts 🏏 👏
— England and Wales Cricket Board (@ECB_cricket) June 22, 2020
इसी तरह कई कोरोना योद्धाओं के नाम की शर्ट इंग्लैंड क्रिकेटर्स मैच शुरू होने से पहले अभ्यास सत्र में पहनेंगे, और उनकी प्रेरणादायक स्टोरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएगी।