Eng Vs WI Test : इंग्लैंड पहली पारी में 204 पर आल आउट
इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने 1 विकेट खोकर 35 रन बनाए हैं। इससे पहले इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स (ben stokes, cricketer) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था।

England vs West Indies : इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेजबान देश के गेंदबाजों की परीक्षा होगी। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, और टीम 204 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गई। वेस्ट इंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटके, इसमें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट भी शामिल है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं।
दूसरे दिन इंग्लैंड बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने अपने टेस्ट क्रिकेट के 1000 रन पूरे किए। वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज गेब्रियल ने इंग्लैंड के बल्लेबाज दोनों बल्लेबाजी डेनली और बर्न्स का विकेट हासिल किया। इससे पहले गेब्रियल ने ही सलामी बल्लेबाज डोमेनिक सिबली को शून्य पर पवेलियन भेजा था।
इससे पहले गेब्रियल ने ही सलामी बल्लेबाज डोमेनिक सिबली को शून्य पर पवेलियन भेजा था। इंग्लैंड की आधी टीम 87 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी है। कप्तान जेसन होल्डर ने क्रोली और पॉप का विकेट हासिल किया।
इंग्लैंड के साउथहैंपटन (southampton, england) में खेले जा रहे इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज पहले टेस्ट मैच (england vs west indies 1st test) के पहले दिन बारिश ने खलल डाला, और पूरे दिन मात्र 17.4 ओवर का खेल खेला जा सका। इससे पहले बारिश ने शुरुआत से ही मैच में ग्रहण लगा रखा था, और इस वजह से टॉस भी 3 घंटे की देरी से हुआ।
An excellent morning for West Indies 👏
— ICC (@ICC) July 9, 2020
2️⃣ wickets each for Gabriel and Holder in the session have put them firmly on top in the first #ENGvWI Test. pic.twitter.com/WdXg0AcALP