England Team को लगा बड़ा झटका, क्रिस सिल्वरवुड ने दिया कोच पद से इस्तीफा

खेल। एशेज सीरीज (Ashes Series) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड टीम (England team) के कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स (Ashley Giles) ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
बोले कोच क्रिस सिल्वरवुड
इसी बीच सिल्वरवुड ने कहा, पिछले दो साल काफी चुनौतीपूर्ण थे। मैने टीम के साथ वक्त का पूरा मजा लिया। उन्होंने आगे कहा , मैं अच्छी यादों के साथ जा रहा हूं। अब अपने परिवार के साथ वक्त बिताऊंगा और करियर की दूसरी पारी की शुरुआत करूंगा।
नए कोच की होगी जल्द नियुक्ति
अगले महीने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नए कोच की नियुक्ति कर दी जाएगी। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, क्रिस ने अपने काम को शानदार तरीके से निभाया और खिलाड़ियों समेत स्टाफ ने उसके साथ काम करने का पूरा आनंद लिया। क्रिस के कोच रहते सीमित ओवरों की इंग्लैंड टीम वर्ल्ड रैंकिंग में पहले दूसरे नंबर पर पहुंची। टेस्ट टीम ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में शानदार जीत हासिल की। उनके योगदान के लिए आभार।
Chris Silverwood has left his role as England Men's Head Coach.
— England Cricket (@englandcricket) February 3, 2022
We wish him all the best for the future.
मिली थी करारी हार
गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia tour) पर गई इंग्लैंड को एशेज के महामुकाबले में शर्मनाक हार मिली। इंग्लैंड की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही खराब साबित हुई। इस हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट के मैनेजमेंट पर काफी सवाल भी उठने लगे हैं।